Uncategorized

देवगाँव विद्युत कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन

कटनी। देवगाँव विद्युत कार्यालय के सामने धरना दिया गया और विद्युत समस्या को लेकर आज ग्राम वसियो द्वारा mpeb ऑफिस में ज्ञापन दिया बहोरीबंद रीठी विधानसभा अध्यक्ष मुकेश यादव जी ने बताया कि क्षेत्र में विद्युत सप्लाई नहीं की जा रही एवं मनमाना बिल की वसूली की जा रही है, न तो खेती हो पा रही है,न पानी की पूर्ती हो पा रही हैं, गांव में अंधेरा फैला हुआ है जिसके कारण ग्रामीणों में बहुत आक्रोश हैं, विगत १ माह से ग्रामीण जन अंधेरे में रहने को मज़बूर हैं, बिज़ली विभाग़ द्वारा मनमाने तरीके से बिना मीटर की रीडिंग किए मनचाहा बिल भेजते हैं बिल न मिलने पर लाइट काटते हैं आक्रोशित ग्रामीणों ने नारेबाजी की एवम ज्ञापन देकर अवगत कराया। जिसमे सेवाराम केदार यादव नरबद सिंह देवकरण काशीराम मन्नू चरण आदिवासी भागीरथ ज्ञानी चौधरी शिवराजी मंगतराम त्रिलोक परसोतम आदिवासी भगवानदास बर्मन जीतू लाल यादव टट्टू चौधरी बड़ा चौधरी अर्जुन गोपाल दीपचंद पम्मू मीराबाई चौधरी छोटे अठैया मिठाई लाल नंदी लाल सुम्मा रेखा बलदेव अर्जुन सुखीराम सेकेंडों की संख्या में महिला एवम् पुरुष उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!