*CMO सहाब से लगा रही अपनी गुहार सब्जी बेचने महिला,खरीद के लाई हूं सब्जी, छोड़ दो, बक्श दे छोटे छोटे बच्चें है मेरे?*
मैहर– नगर पालिका मैहर के अतिक्रमण दस्ते की एक तस्वीर सामने आई है जो बेहद हैरान करने वाली है। तस्वीर में कुछ महिलाएं सड़क के किनारे बने फ़ुट पाथ पर सब्जी बेंच रहीं थी जिसमें की सब्जी बेचना मतलब आम पब्लिक एवं सभी की भुख मिठाती है लेकिन इसी बीच नगर पालिका का अतिक्रमण दस्ता वहां आ धमका और सब्जी बेच रही एक महिला की सब्जी उठा कर कचड़ा गाड़ी में भर दिया। महिला अतिक्रमण विभाग के लोगों से विनती मिन्नत करती रही लेकिन विभाग के कर्मचारियों ने उसकी एक ना सुनी। सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि शहर में चारों तरफ सब्जियां की दुकानें लगी है महिलाएं सब्जी बेच रही थी, लेकिन उन पर कार्यवाही नही की जा रही है इस बात को लेकर भी महिला ने विरोध जताया कि आखिरकार उसी पर कार्यवाही क्यों की जा रही है, लेकिन अमले के लोग उसकी एक नही सुने ओर कहे की नगर पालिका अधिकारी सीएमओ सहाब का आदेश है और उसकी सब्जी गाड़ी में लाद कर चलते बने, मगर सीएमओ लाल जी ताम्रकार के महकमें की ताजा खबर है।