*छात्रों ने नवांकुर संस्था के साथ मिलकर कन्हवारा की गढ़ी में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत किया पौधारोपण*
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा विकासखंड कटनी संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत बीएसडब्ल्यू और एमएसडब्ल्यू कक्षाओं में अध्यनरत ग्राम कन्हवारा के छात्र राजेश हिंदूजा और स्वाति सोनी के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए परामर्शदाता रामानुज पांडे के नेतृत्व में गर्मी में नीम की निंबोली एकत्र की फिर उन बीजों के माध्यम से नीम के पौधों की नर्सरी तैयार की, और तैयार पौधों को माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर पर चलाए जा रहे कार्यक्रम *एक पेड़ मां के नाम* अभियान की श्रृंखला में विकासखंड कटनी के सेक्टर कन्हवारा की गढ़ी परिसर में जिला समन्वयक डॉक्टर तेज सिंह केशवाल के मार्गदर्शन,विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्र के नेतृत्व, एवं नवांकुर संस्था अनुभूति जन जागरण संस्थान कन्हवारा, अन्य छात्र छात्राओं एवं ग्राम वासियों के सहयोग से रोपित किया। जिसमें प्रथम चरण में 50 नीम के पौधों का रोपण करते हुए उनके संरक्षण का संकल्प लिया। विदित हो कि मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड कटनी द्वारा इसी प्रकार नवांकुर संस्थाओं, प्रस्फुटन समितियों ,मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के छात्र-छात्राओं के सहयोग से नीम सहित अन्य प्रकार के बीज एकत्र कर, नीम , आम, जामुन, बेल, शीशम के कुल 1650 पौधे तैयार किए गए हैं, जिनका एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम एवं अंकुर अभियान के अंतर्गत सुरक्षित स्थानों में पौधारोपण किया जा रहा है।
एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत कन्हवारा में हुए पौधारोपण के इस आयोजन में जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्र, ग्राम पंचायत कन्हवारा के सचिव नरेश पटेल, रोजगार सहायक सुनील दाहिया ,नवांकुर संस्था के अध्यक्ष स्वाधीन शुक्ला, सचिव अवधेश तोमर, सदस्य गण अंकुर जलौन्हां, बृजेश नामदेव, जितेंद्र नामदेव, राजेश पांडेय,मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के परामर्शदाता रामानुज पांडेय, छात्र सुखेंद्र सिंह, अनीता चौधरी, सूरज नारायण मौर्य,राज मिश्रा, पीयूष विश्वकर्मा की विशेष उपस्थिति रही।