*बोलती दीवारें न्यूज़ 18 के संरक्षक श्री बी एल मिश्रा जी को रीवा कलेक्टर ने किया सम्मानित*
👉🏻 *स्लोगन प्रतियोगिता में रीवा के बीएम मिश्र को मिला द्वितीय पुरस्कार*
रीवा। मुख्य चुनाव पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय स्लोगन प्रतियोगिता में रीवा के बीएम मिश्र को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। श्री मिश्र पत्रकारिता और लेखन के क्षेत्र से जुड़े हैं। ज्ञात हो कि गत अप्रैल माह में मुख्य चुनाव पदाधिकारी द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान के तहत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित कराई गई थी, जिसमें प्रदेश भर से प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता प्रत्येक वोट जरूरी है विषय पर आयोजित की गई थी, जिसमें प्रभावी स्लोगन लिखने थे। प्रतियोगिता का परिणाम अगस्त माह में घोषित हुआ। श्री मिश्र को सोमवार को रीवा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने पुरस्कार की राशि और प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए उन्हें बधाई दी। श्री मिश्र की इस उपलब्धि पर रीवा के पत्रकारों, इष्ट मित्रों एवं शुभचिंतकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
जिसमें बोलती दीवारें न्यूज़ 18 परिवार विकास श्रीवास्तव, शंकर सिंह चंदेल, कृष्ण राज सिंह, धनीराम कुशवाहा, दीपांशु सोनी, अखिलेश तिवारी बोलती दीवारें परिवार की तरफ से आपको बहुत-बहुत बधाई हम सभी आपके उज्जवल भविष्य की भगवान से कामना करते हैं।