Uncategorized
बोलेरो में बैठाकर जेब से 36 हजार रुपए किया पार मेडिकल स्टोर में काम करने वाले बिलहरी निवासी कर्मचारी का कोतवाली पुलिस जांच में जुटी*
कटनी के बिलहरी में मेडिकल स्टोर में काम करने वाले के साथ मशीन चौक में हुई धोखाधड़ी मिशन चौक में व्यापारीयो की पेमेंट लेकर विनोद तिवारी बिलहरी निवासी मिशन चोक में खड़ा हुआ था तभी एक सफेद बोलेरो वाहन आकर रुका जिसमे चार लोग और सवार थे वाहन में मौजूद लोगो ने मिशन चौक में खड़े व्यक्ति से गाड़ी में बैठने के लिए कहा और उससे पूछा कहा जाना है विनोद तिवारी ने बताया मुझे एमजीएम तक जाना है।और वह बोलेरो वाहन में सवार हो गया इस दौरान जैसे ही वहां पोस्ट ऑफिस तक पहुंचा वहां में मौजूद एक व्यक्ति ने कहा कि हम लोगों को यहीं तक जाना है और हम लोगों को समय लगेगा। जैसे ही व्यक्ति बोलेरो वाहन से उतरा और वाहन चला गया जब पीड़ित ने अपनी जेब देखी तो जेब में रखे 36 हजार रुपए गायब थे पीड़ित शिकायत लेकर कोतवाली थाने पहुंचा कोतवाली पुलिस जांच में जुटी।