भारतीय किसान यूनियन (भानु) की बरदहा में लगी किसान चौपाल
निरिया गांव की महिला को न्याय दिलाने के लिए करछना यस ओ को लगाई फटकार
प्रयागराज । करछना थाना के अंतर्गत बरदहा गांव में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने किसान चौपाल लगाया और संगठन को मजबूत बनाने के लिए कुलदीप विश्वकमी दिलीप विश्वकर्मा संदीप विश्वकर्मा , अनिल कुमार पटेल को सदस्यता ग्रहण कराया वहीं पर मिली जानकारी निरिया गांव की रहने वाली गरीब महिला मन्जू यादव है जिसे सरकारी हैन्ड पम्प से पानी भरने के लिए दबंगों ने मना किया मना करने से नहीं मानने पर उसे मारा पीटा गया और उसकी एक उंगली का कुछ हिस्सा दांत से काट दिया गया जिसका करछना थाने पर कोई कार्यवाही नहीं हुआ जिसकी जानकारी मिलते ही संगठन के पदाधिकारी भड़क उठे उस महिला को न्याय दिलाने के लिए संगठन के मण्डल प्रभारी ने मामले को सम्मान में लेते हुए संगठन के सभी पदाधिकारियों को साथ लेकर करछना थाने के लिए रवाना हुए. करछना क्षेत्र के सभी पदाधिकारी करछना थाने पर पहुंच कर थाना अध्यक्ष को सारे मायले की जानकारी दी और मन्जू यादव ग्राम निरिया को न्याय दिलाया इस मौके पर करछना तहसील अध्यक्ष रूपा विश्वकर्मा , करछना तहसील उपाध्यक्ष रुबी बानो , करछना ब्लाक अध्यक्ष सुमन देवी , करछना ब्लाक उपाध्यक्ष सुनील विश्वकर्मा , धनीराम विश्वकर्मा तथा बहुत सारे संगठन के पदाधिकारी तथा निरिया गांव के पच्चासों महिला पुरुष उपस्थित रहे ।