अखण्ड ब्राह्मण सेवा समिति के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार पाण्डेय* ने बीजेपी के नेता *राज्य मंत्री लखन पटेल को ज्ञापन सौंपा
*मोहन के सरकार में गुंडागर्दी पर उतारू पुलिस के अधिकारी, पीड़ित को बर्बरता के साथ मारने के बाद कंधे पर पैर रखकर उखाड़ दी ब्राम्हण की शिखा।*
सितंबर2024 को करह भुइयन में एक्सीडेंट की घटना में 1 युवक आशीष साकेत की मौत हो गई जिसके विरुद्ध कार्यवाही के लिए ग्रामीण चक्का जाम किये थे। पुलिस द्वारा 300 कि संख्या में उपस्थित लोगों के बीच 1 पीड़ित नारेंद्र मिश्रा को रात को 12 बजे के लगभग उठाकर ले गए और पहले बर्बरता पूर्वक मारने के बाद मेडिकल चेकउप के अवधि में कंधे पर पैर रखकर शिखा उखाड़ दिए।
आज दिनाँक 17 सितंबर 2024 को *अखण्ड ब्राह्मण सेवा समिति के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार पाण्डेय* ने बीजेपी के नेता *राज्य मंत्री लखन पटेल को ज्ञापन सौंपा* और विषय से अवगत कराया। *जहाँ राज्य मंत्री ने त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया वही मउगंज विधायक प्रदीप पटेल और बीजेपी जिलाध्यक्ष राजेन्द्र मिश्र ने* भी थाना प्रभारी सहित दोषियों पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
तपश्चात, SP कार्यालय में *जिलाध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय ने एसपी को ज्ञापन सौंपा* औऱ शाहपुर थाना के साथ साथ उपजेल मऊगंज के सीसीटीवी में पीड़ित की शिखा होने का सीसीटीवी फुटेज माँगा और विषय पर त्वरित कार्यवाही माँग की और चेताया कि यह शिखा पूरे ब्राह्मण समाज की उखाड़ी गई है और अगर इस ओर यथाशीघ्र कार्यवाही नही हुई तो पूरा ब्राह्मण सामाज इसपर प्रदेश और राष्ट्र स्तर पर उग्र आंदोलन करेगा ।।