Uncategorized
*आज दुवारी स्कूल में..एक पेड़ मां के नाम..अभियान के तहत विप्र सेवा संघ के आयोजन मे 300 फलदार पौधे रोपित किए गये जिसमें नींबू,आम, अमरूद, जामुन, के साथ-साथ पीपल, बरगद, नीम, तुलसी सहित कई विदेशी पौधे भी रोपित किए गए उनके सुरक्षा के लिए टी- गार्ड भी लगाई गई*
*बर्ष 2020 मे विप्र सेवा संघ द्वारा भारत के 20 राज्यों में पौधारोपण किया गया*
*कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्पेशल गेस्ट श्री अनुपम शर्मा जी आईएफएस , डॉक्टर के.के.परोहा जी, डॉ राहुल मिश्रा जी अधीक्षक संजय गांधी हॉस्पिटल रीवा, कॉलेज की पूर्व प्रिंसिपल डॉक्टर ज्ञानवती अवस्थी जी,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गुलबसिया जी, पूर्ब सरपंच मंटू द्विवेदी जी , स्कूल के प्राचार्य श्री नवनीत खरे जी, डॉ.मुनेंद्र द्विवेदी जी केंद्रीय कोर कमेटी टीम से विनय त्रिपाठी जी, नीरज दुबे जी,,श्रीमती पुष्पा शर्मा जी, राजा तिवारी जी, जेपी मिश्रा जी गौतम,रामायण पांडे जी, जय श्री पाण्डेय जी सहित काफी मात्रा में अध्यापक गण और छात्र- छात्राएं शामिल रहे कार्यक्रम का सफल संचालन श्री प्रदीप गौतम जी ने किया*