*विधायक के कुशल नेतृत्व मे निर्विरोध चुनाव सम्पन्न*
विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक की रणनीति फिर एक बार नगर परिषद को सफलता दीलाई। विजयराघवगढ़ नगर परिषद अंतर्गत वार्ड न 13 के काग्रेस पार्षद क स्वर्गवास होने के उपरांत निर्वाचन आयोग के नियमानुसार पुनः चुनाव कराने की कवाइत की गयी। आज अंतिम समय उपरांत चुनाव निर्विरोध निर्वाचित की जानकारी अनुविभागीय अधिकारी महेश मंडलोई द्वारा देते हुए भाजपा के नव निर्वाचित पार्षद अमृतलाल कोल को प्रमाणपत्र दिया गया। बता दे की चुनाव की प्रक्रिया के पश्चात विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के मार्गदर्शन पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अंजाम दिया गया। प्रमुख रुप से विजयराघवगढ़ मंडल अध्यक्ष मनीष देव मिश्रा अनिल गुड्डू शर्मा नगर परिषद अध्यक्ष वसुधा मिश्रा उपाध्यक्ष हरिओम वर्मन राजेश्वरी दुवे प्रमोद शुक्ला स्तफाक खान अधिवक्ता राजा उर्मलीया मनोज बडगैया बलराम गुप्ता गोलू मिश्रा अंशुल सराफ राजू त्रिपाठी हरिश दुवे आदी पार्टी के विभिन्न कार्यकर्ताओं ने कडी महन्त के साथ निर्विरोध चुनाव निर्वाचित कराया। विजयराघवगढ़ मंडल अध्यक्ष मनीष देव मिश्रा अनिल गुडडू शर्मा ने नव निर्वाचित पार्षद व सहयोगियों को बधाई दी। अनुविभागीय दंडाधिकारी द्वारा सभी की उपस्थिति मे अमृत लाल कोल को निर्वाचित पार्षद का प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।