*वॉकहार्ट फाउंडेशन कौशल विकास केन्द्र में अभिनंदन समारोह का आयोजन*
सभी प्रशिक्षार्थियों ने नाबार्ड और वॉकहार्ट फाउंडेशन को इस सराहनीय कार्य के लिये धन्यवाद एवं अभिनंदन किया गया।
कटनी। वॉकहार्ट फाउंडेशन कटनी स्थित कौशल विकास केन्द्र में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। उद्देशय था कि कोर्स जनरल ड्यूटी अस्सिटेंट में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 60 प्रशिक्षार्थियों का प्रशिक्षण अन्तिम रूप ले रहा हैं तत्पश्चात प्रशिक्षित प्रशिक्षार्थियों को कटनी शहर व अन्य दूसरे शहरों में स्थित नर्सिंग होम एवं हॉस्पिटल में रोजगार से जोडने के विभिन्न अवसरो के बारे में जागरूक करना था एवं प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षार्थियों ने अपने निजी जीवन में हुये बदलावों के बारे में अपना अनुभव साझा किया तथा सभी प्रशिक्षार्थियों ने नाबार्ड और वॉकहार्ट फाउंडेशन को इस सराहनीय कार्य के लिये धन्यवाद एवं अभिनंदन किया गया।
*बताया गया है कि*
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णतः निशुल्क कराया गया जिसमे आर्थिक रूप से कमजोर कमजोर युवाओं को शामिल किया गया इस योजना को सफल बनाने में नाबार्ड संस्था से अपना सहयोग दिया जिसको वॉकहार्ट फाउंडेशन कौशल केन्द्र कटनी द्वारा संचालित किया जा रहा है।
*कार्यक्रम में मुख्य अतिथि*
विकास जैन डिस्टिक डेवलपमेंट मैनेजर नाबार्ड कटनी एवं कुमारी स्वाति प्यासी कोऑर्डिनेटर फायनेंसिमल लिट्रेसी SBI बैंक और वॉकहार्ड फाउंडेशन स्टेट हेड लक्ष्मण साहू तथा सेंटर मैनेजर साहिल रजक एवं प्रशिक्षण केंद्र के कर्मचारी भी उपस्थित रहे। विकास श्रीवास्तव