*तिरंगा यात्रा एवं अन्य कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न*
14 अगस्त को कटनी में सांसद श्री वीडी शर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्तिथि में निकलेगी विशाल तिरंगा यात्रा*
कटनी । आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 9 अगस्त से 15 अगस्त के बीच चल रहे “हर घर तिरंगा अभियान” के तहत दिनांक 14 अगस्त बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा तिंरगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें खजुराहों कटनी लोकसभा क्षेत्र के स्थानीय सांसद श्री वीडी शर्मा ,भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दीपक सोनी टंडन सहित जिले के सभी विधायक,नगर निगम महापौर,अध्यक्ष सहित सभी जनप्रतिनिधि,पार्टी संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता जनता जनार्दन शामिल होगी।
14 अगस्त को निकलने वाली तिंरगा यात्रा ,विभाजन की विभीषिका प्रदर्शनी,लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान सहित जिला कार्यालय में आयोजित होने वाली विभाजन की विभीषिका संगोष्ठी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भाजपा कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दीपक सोनी टंडन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में रूपरेखा बनाई गई। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री मृदुल मिश्रा ने बताया है कि इस तिरंगा यात्रा का उद्देश्य जनता के बीच भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के प्रदर्शन के माध्यम से राष्ट्रीय गौरव और एकता को बढ़ावा व देशभक्ति और राष्ट्रीय पहचान की भावना को मजबूत करते हुए नागरिकों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के व्यापक अभियान की पहल का हिस्सा है। बैठक में जिला महामंत्री श्री सुनील उपाध्याय, उपाध्यक्ष श्री चेतन हिंदुजा,श्री रवि खरे,श्रीमती शांति यादव,सुश्री अंकिता तिवारी,श्री रम्मू साहू,श्री विजय गुप्ता,श्रीमती सीता सोनी,मंडल अध्यक्षगण श्री अभिषेक ताम्रकार,श्री वागीश आनंद,श्री मनीष दुबे,श्री मृदुल मिश्रा,श्री विक्रम खंपरिया,श्री रौनक खण्डेलवाल ,श्री यज्ञ दत्त मिश्रा,श्री शिव कुमार बब्लू चौधरी ,श्री सचिन तिवारी,श्री संकल्प तिवारी, श्री अक्षय श्रीवास्तव, श्री अनुनय शुक्ला, श्री अमन पांडे ने उपस्थित रहे। विकास श्रीवास्तव