Uncategorized

स्वाधीनता दिवस पर हुआ जिला जेल में आयोजित हुआ कवि सम्मेलन*

कटनी। आप किसी भी कारण वश यहाँ आये हो पर इस समय का सदपयोग करते हुए आपको देश व समाज के कल्याण हेतु कार्य करना चाहिए व इस समय का सदुपयोग अपने जीवन में उचित सुधार लाने हेतु करना चाहिए। उक्त विचार मुख्य अतिथि, भाजपा जिला महामंत्री, तथा समाजसेवी शिक्षाविद सुनील उपाध्याय ने काव्य कलश साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा जिला जेल में आयोजित कवि सम्मलेन में व्यक्त किये। 78 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जिला जेल परिसर में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। हास्य व्यंग्य, गीत के बीच बंदियों ने काव्यरस का रसास्वादन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से किया गया कार्यक्रम के प्रथम चरण में मां वीणा पाणी का विधिवत पूजन अर्चन उपरांत मुख्य अतिथि सुनील उपाध्याय, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जेल अधीक्षक प्रभात चतुर्वेदी व सभी आमंत्रित कवियों- कवित्रियों ने किया।

रचनाओं कविताओं तथा कवियों के ऐतिहासिक महत्व को बताते हुए मुख्य अतिथि, जिला महामंत्री सुनील उपाध्याय ने कहा कि वीर पृथ्वीराज चौहान ने कवि चंदबरदाई के एक दोहे को ध्यान में रखकर गजनी के सम्राट मोहम्मद गोरी को एक ही तीर से ठिकाने लगा दिया। कवि चंदबरदाई ने पृथ्वीराज चौहान को अपने दुश्मन को हराने में मदद किया। हमारे देश मे कवियों का सदैव स्वर्णिम काल रहा उन्हें सरकार ने हमेशा महत्व दिया है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जेल अधीक्षक प्रभात चतुर्वेदी ने कहा कि कलमकार दिशा देता है ऐसे आयोजन से मेरे अंदर का कवि भी आप कलमकारों के सानिध्य
में और अधिक निखरेगा।

पश्चात इस अविस्मरणीय कवि सम्मेलन में कवि आनंद तिवारी, अनल मिश्रा,अर्चन सोनी,अवधेश तिवारी, गोपाल गुमसुम गीत पाठक, शरद जायसवाल, श्री सहाय, शंधुर्व यादव, तुषार भट्टाचार्य, पुष्पा गुप्ता, घनश्याम बेलानी ने राष्ट्रीय व हास्य व्यंग की कविताओं का पाठ कर खूब वाहवाही लूटी।

कार्यक्रम का संचालन संयोजन गोपाल गुमसुम तथा शायर मकसूद ख़ान नियाज़ी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!