सतना में नकली चांदी की सिल्ली देकर असली जेवर लेने वाला गिरफ्तार
सतना। नकली चांदी की सिल्ली देकर असली जेवर ले जाने वाले एक ठग को व्यापारियों की मदद से सिटी कोतवाली पुलिस ने ठग को गिरफ्तार किया है।
पुलिस का कहना है कि 24 अगस्त को फरियादी विवेक सोनी पिता स्व. भीमसेन सोनी (24) निवासी हनुमान नगर नई बस्ती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 23 जुलाई को नीरज सोनी निवासी जबलपुर चांदी की कच्ची सिल्ली लेकर आया था। जिसके चारों कोनो में चांदी थी, लेकिन बीच में अन्य धातु थी।
नीरज ने फरियादी की दुकान से टंच कराते हुए उस सिल्ली का प्रमाण पत्र प्राप्त लेकर संतोष सोनी निवासी हनुमान चौक की दुकान में सिल्ली देकर चालीस हजार के जेवरात पायल, बिछिया ले गया। बाद में जब संतोष सोनी ने सिल्ली की टंच बीच से कराई तो पता चला कि उसके साथ धोखा हुआ है। 24 अगस्त को नीरज सोनी फिर से चांदी की सिल्ली को टंच कराने आया था। व्यापारियों ने उसे घेर लिया और पुलिस को खबर कर दी।
धोखाधड़ी करने वाले इस बदमाश के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया और आरोपी नीरज सोनी पिता शेर सिंह वर्मा (38) निवासी ओमनगर चामुंडाय कॉलोनी गात्री तपोभूमि थाना गोविन्द नगर जिला मथुरा उप्र हाल हुकुम सिंह का किराए का मकान महराजपुर थाना आधारताल जिला जबलपुर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर दिया। आरोपी के कब्जे से कच्ची चांदी की एक सिल्ली पुलिस ने जब्त की है।
इस कार्रवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली शंखधर द्विवेदी, एएसआई विनोद रैकवार, आरक्षक नेताम की अहम भूमिका रही।