Uncategorized

*शहिदो को नमन कर शान से फहराया तिरंगा, स्वतंत्रता सेनानियों का बढाया सम्मान*

*केंद्र से लेकर राज्य की योजनाओं पर रोशनी डालते हुए मुख्यमंत्री वाचन किया विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने*

विजयराघवगढ़ शहिदो की नगरी ऐतिहासिक किले मे बडे ही हर्षोल्लास के साथ छेत्री विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने शहिदो को नमन कर ध्वजारोहण किया। तथा शहिदो को याद करते हुए विजयराघवगढ़ के लिए हुए बलिदान की गाथा का वर्णन किया तदपरांत मुख्यमंत्री वाचन पढ कर सभी उपस्थित जनो को सम्बोधित किया। संजय सत्येंद्र पाठक ने भाजपा की सभी योजनाओं पर रोशनी डाली केंद्र से लेकर राज्य तक की सभी योजनाओं के लाभ के बारे मे लोगों को जागरूक किया। राष्ट्रीय पर्व मे ओतप्रोत रहे विधायक ने सभी छेत्र व प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा आप सभी के आशिर्वाद से मै पाँचवी वार विधायक बना और विजयी होने के बात यह मेरा पहला ध्वजारोहण है आप ने जो विश्वास और अपना अन दिखाया मै भी कभी आप को निराश नही होने दूगा हमेशा आप सभी की सेवा प्रधान सेवक के रुप मे कर्ता रहूगा आप लोगों के लिए हमेशा तत्पर रहूगा।
*एक पेढ मा के नाम*
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाह्न पर विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने आज थाना परिसर मे वृक्षारोपण कर वातावरण शुद्ध करने वा वृक्षो से मिलने वाले लाभ पर रोशनी डाली
*छात्रों के बीच पहुचे कलाकार का बढाया मनोबल*
छात्रों व कलाकारों के बीच स्कूल प्रांगण रंगमंच पर आयोजित कार्यक्रम मे पहुचे विधायक ने सर्वप्रथम सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का आगाज किया स्थानीय स्कूली कलाकारों ने सांस्कृतिक कला का प्रदर्शन किया छात्रों की कला को देख विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने छात्रों की जम कर प्रसंसा की छात्राओं के लिए हमेशा चिंतित रहने वाले विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने छात्रों को भरोसा दिलाया की मेरे रहते किसी को शिक्षा से बंचित नही रहना पडेगा हर तरह का सहयोग कर छात्रों को बुलंदियों तक पहुचाउगा।
*भाजपा कार्यालय मे भी किया ध्वजारोहण कार्यकर्ताओं का बढाया मनोबल*
विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने भाजपा कार्यालय मे भी ध्वजारोहण के उपरांत। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाह्न पर देश भर मे चल रहे घर घर तिरंगा अभियान के विषय मे चर्चा करते हुए कहा की देश के राष्ट्रीय तिरंगे की आन बान शान मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोई कसर नही छोड रहे। वही पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढाते हुए कहा की घर घर तिरंगा अभियान मे सभी विजयराघवगढ़ विधानसभा छेत्र के प्रत्येक कार्यकर्ताओं ने घर घर तिरंगा वितरण करने मे आप लोगों ने जो कडी महन्त की वह काबिले तारीफ है भाजपा एक संगठित परिवार है इस परिवार की ताकत आप सभी कार्यकरता है। आगे भी हम सब एक जुट होकर भाजपा को मजबूत करने का कार्य करेगे।
*भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिए उद्बोधन*
।इस दौरान कार्यक्रम का संचालन विजयराघवगढ़ मंडल अध्यक्ष मनीष देव मिश्रा ने किया तथा वक्ताओं मे कैमोर नगर परिषद अध्यक्ष मनीषा अजय शर्मा ने कहा की संजय सत्येंद्र पाठक जैसा उदार व्यक्ति कभी नही दिखा समाज के उत्थान मे कोई कसर नही छोडते संजय सत्येंद्र पाठक ।कांटी मंडल अध्यक्ष ने कहा भाजपा एक संगठीत पार्टी है जो कहती हैं करती है मोदी जी के एक आवाह्न पर देश एक जुट हो जाता है अरविंद बडगैया ने कहा भाजपा का विकास दिखता है। हमारा सौभाग्य है की हम संजय सत्येंद्र पाठक के मार्गदर्शन पर पार्टी का कार्य कर रहे है। संजय सत्येंद्र पाठक का नाम कई प्रदेशों मे है संजय सत्येंद्र पाठक मुख्यमंत्री बनने योग्य व्यक्ति है।अधिवक्ता नूर मोहम्मद ने जानकारी देते हुए कहा की अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष इंजीनियर नवाब खान द्वारा सभी अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों ने घर घर तिरंगा वितरण का कार्य किया वही विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने भी एडी चोटी लगा कर खुद वितरण कार्य कराने मे सभी पार्टी के जन प्रतिनिधियों का हौसला बढाते रहे।
*वाहन रैली मे सामिल हुए विधायक संजय सत्येंद्र पाठक*
मंचिय कार्यक्रमों के पश्चात विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक वाहन रैली मे सामिल हुए जिसमे कई हजार मोटर साइकिल सामिल हुई विधायक खुद मोटर साइकिल पर सवार होकर वाहन रैली का आगाज कर रैली के साथ चले वाहन पर प्रशासनिक अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी महेश मंडलोई तिरंगा फहराते हुए रैली के साथ बरही के लिए रवाना हुए रैली हरिहर तीर्थ धाम मे विश्वाम करने के बाद बरही के लिए कूच की रैली का स्वागत बरही नगर परिषद अध्यक्ष पियूष अग्रवाल ने किया।
*विजयराघवगढ़ विधानसभा छेत्र मे जगह जगह फहराया तिरंगा*
विजयराघवगढ़ मे आज 78 वा स्वतंत्रता दिवस बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जगह जगह तिरंगा के सामने राष्ट्रीय गीत के साथ सलामी दी गयी राजस्व अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी महेश मंडलोई ने तहसील प्रांगण मे ध्वजारोहण किया महिला बाल विकास मे परियोजना अधिकारी संतोष अग्रवाल स्वास्थ केंद्र में बीएमओ डाक्टर विनोद कुमार एसडीओपी कार्यालय मे एसडीओपी केपी सिंह थाना परिसर मे थाना प्रभारी रितेश शर्मा लोक स्वास्थ कल्याण विभाग मे प्रभारी सहायक यंत्री दिनेश इनवाती विधुत मंडल कार्यालय मे कनिष्ठ यंत्री विजय धुर्वे नगर परिषद मे अध्यक्ष वसुधा मनीष मिश्रा उपाध्यक्ष हरिओम वर्मन जनपद पंचायत मे सुधा कोल कटनी जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष इंजीनियर नवाब खान ने अपने मुख्यालय कटनी मे चुनाव मुक्त पंचायत पडखुरी सलैया पंचायत मे सरपंच बाबू ग्रोवर ने ध्वजारोहण किया तथा कैमोर नगर परिषद मे मनीषा अजय शर्मा उपाध्यक्ष संतोष केवट कैमोर नगर परिषद मे पीयूष अग्रवाल आदी जगहो पर जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों ने ध्वजारोहण कर देश प्रेम की अलख जगाई। साथ ही भाजपा के कार्यकर्ताओं ने घर घर तिरंगा अभियान मे बढ चढ कर हिस्सा लेते हुए घर घर तिरंगा वितरण कर लोगों को एक सप्ताह तक शहिदो और अपने राष्ट्र के प्रति जागरूक किया। जगह जगह वाहन रैली जागरूकता रैली के साथ साथ तिरंगा यात्रा आदी निकाली इस मुहिम मे स्कूली छात्रों अधिकारीयों ने भी अहम भूमिका निभाई। तिरंगा मय वातावरण के साथ देश भक्तो ने शहिदो को भी याद किया।
*उपस्थित रहे अतिथि*
विजयराघवगढ़ मंडल अध्यक्ष मनीष देव मिश्रा कांटी मंडल अध्यक्ष जयवंत सिंह चौहान कटनी जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष इंजीनियर नवाब खान कैमोर नगर परिषद अध्यक्ष मनीषा अजय शर्मा उपाध्यक्ष संतोष केवट विनोद मिश्रा जनपद अध्यक्ष सुधा कोल उपाध्यक्ष उदयराज सिंह चौहान मुख्य नगर पालिका अधिकारी रामअवतार पटेल अधिवक्ता नूर मोहम्मद सिद्धकी मंजू लता वर्मन राजा उर्मलीया माधुरी मिश्रा गोलू मिश्रा भवानी राजा प्रमोद शुक्ला हरिश दुवे हरिओम वर्मन अरविंद बडगैया नमीत ग्रोवर अनुविभागीय अधिकारी महेश मंडलोई थाना प्रभारी रितेश शर्मा परियोजना अधिकारी संतोष अग्रवाल पित्रेश पांडे महाजन सोनी आदी सैकडों आमजन ने हिस्सा लिया। विकास श्रीवास्तव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!