शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
कटनी – प्रधानमंत्री कॉलेज आंफ एक्सीलेंस शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी में राष्ट्रीय हरित कोर योजना ईको क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 17 अगस्त 2024 को ग्राम पठरा बिजौरी मानव जीवन विकास समिति में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस के खरे,मानव जीवन विकास समिति सचिव निर्भय सिंह ने विद्यार्थियों को एक पेड़ मां के नाम के महत्व को रेखांकित किया। तथा उन्होंने कहा कि आप लोग अपने जन्मदिन पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत लगाना चाहिए। पर्यावरण का संरक्षण संभव है। तथा पेड़ों का संरक्षण एवं संवर्धन भी करने की आवश्यकता है।
उन्होंने बताया कि एक पेड़ माँ के नामष् अभियान अब जन-आंदोलन बन चुका है। यह माँ और धरती माता के प्रति समर्पण का भाव है। हर व्यक्ति एक पौधा लगाकर माँ और धरती माता के प्रति सम्मान का भाव प्रकट करना चाहिए । इस अभियान में महाविद्यालय के स्टाफ तथा विद्यार्थियों ने 45 से अधिक पौधों का रोपण किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस के खरे ने विद्यार्थियों को वृक्षों के संरक्षण हेतु शपथ दिलाई। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक डॉ आर पी सिंह,ईको क्लब प्रभारी ज्योत्सना आठ्या,कार्यक्रम अधिकारी डॉ डॉ माधुरी गर्ग, डॉ अजय कुमार, डॉक्टर अतुल कुमार एनसीसी अधिकारी डॉक्टर सरदार दिवाकर मानव जीवन विकास समिति से अभय पटेल, रामकिशोर रैदास, सोनम निषाद, संदीप पटेल, रुचि रजक, आनंद चौधरी, निशा मिश्रा चांदनी कोरी, आकांक्षा यादव, सुनीता कुमारी कुशवाहा,सुमित्रा केवट आदि कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थी एवं स्वयंसेवक का सक्रिय सहयोग रहा।
कार्यक्रम के अंत में सहभागिता करने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर प्राचार्य डॉ एस के खरे द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर आर पी सिंह एवं आभार डॉक्टर माधुरी गर्ग द्वारा किया। विकास श्रीवास्तव