*शालिगराम भगवान का स्वरूप सम्मेलन राम हर्षण मंदिर मे आयोजित*
विजयराघवगढ़ रामहर्षण मंदिर मे प्रति वर्ष की भाती इस वर्ष भी सावन उत्सव पर भगवान श्री शालिगराम जी का स्वरुप सम्मेलन आज आयोजित हुआ। यह प्रथा अयोध्या रामहर्षण मंदिर से प्रारम्भ हुई प्रति वर्ष अयोध्या मे भगवान शालिगराम जी का स्वरुप सम्मेलन आयोजित होता है तरह तरह से साज सजा के साथ भगवान सम्मेलन मे सामिल होते हैं। इसी तारतम्य मे विजयराघवगढ़ रामहर्षण कुंज मंदिर मे दिनांक 11 अगस्त को स्वरुप सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमे नगर के सभी भक्तों ने अपने अपने घरो मे विराजमान भगवान श्री शालिगराम जी महाराज को तरह तरह की साज सज्जा की और सम्मेलन मे सामिल किया तथा सावन उत्साह की इस घडी मे सभी शालिगराम भगवान को झुले मे बिठा कर झुला झुलाया गया भक्तो ने भगवान की पूजा अर्चना पूरी रिति रिवाज के अनुसार कर भगवान को कलेवा कर मुह मिठा कराया। वही महिलाओं ने गीत संगीत के साथ नगर मे धार्मिक वातावरण बनाया। रामहर्षण कुंज मंदिर मे भक्तो ने भगवान शालिगराम जी महाराज को गोद मे तो कोई सर पर रख जम कर थिरकते रहे दिन भर भक्तो मे अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला तथा मंदिर के पुजारी श्याम दास जी महाराज अम्बुज त्रिपाठी द्वारा मंदिर की शाज शज्जा की गयी तथा आए हुए भक्तो को प्रसाद वितरित कर इस उत्सव की खुशी मनाई गयी व सहयोगियों मे विष्णु कांत दुवे शिवकुमार पांडे शिव गुप्ता सुरेंद्र त्रिपाठी (गुड्डा भैया) केशव पांडे आदी के साथ साथ सभी रामहर्षण कुंज के भक्तों की सहभागिता रही। महिलाओं पुरुषों ने शिक्षक राजेश दुवे द्वारा प्रस्तुत गीत संगीत का आनंद लेते हुए सुर संगीत मे सहभागिता भी निभाई अंत मे सभी आए भक्तो को भगवान का भोग प्रसाद के रुप मे दिया गया। इस विषय पर अम्बुज त्रिपाठी ने बताया की विजयराघवगढ़ रामहर्षण कुंज मंदिर अयोध्या मंदिर से संचालित है आज जो आयोजन शालीगराम जी का स्वरुप सम्मेलन विजयराघवगढ़ मे आयोजित हुआ उसका विशाल स्वरूप अयोध्या मंदिर मे 16 अगस्त को देखने को मिलेगा जिसमे छेत्र के करोड़ों भक्त सामिल होगे । विकास श्रीवास्तव