Uncategorized

*SDM रीवा हुजूर की कार्यवाही, और निराकरण ने रचा इतिहास*

*हुजूर तहसील में मामलों के निराकरण से लोगों को मिल रहा सुकून*

राजस्व प्रकरणों के निराकरण में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने SDM रीवा को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित*

*रीवा*। रीवा SDM वैशाली जैन ने दिसंबर 2023 को पदभार ग्रहण किया जिसके बाद लगातार कार्यवाहियां कर रही,,,SDM ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अबैध कालोनियों पर कार्यवाही करते हुए भूमाफियाओं पर सिकंजा कसा और कार्यवाही की ,,, इतना ही नहीं रीवा में पहली बार SDM का छापा आरटीओ विभाग में पड़ा और फर्जी वसूली करते हुए कर्मचारी को पकड़ा,,, और FIR भी दर्ज करवाई ,,,, आपको बता दें कि भ्रूण हत्या को गंभीरता से लेते हुए उनके द्वारा कार्यवाही की गई ,,, इतना ही नही अबैध क्रेशर को शील करते हुए उनके द्वारा अबैध पटाको का खुलासा कर सख्त कार्रवाई की गई। रीवा के इतिहास में जिस तरह से कार्यवाही हुई यह आज भी चर्चा का बिषय बना हुआ ,,,SDM ने करीब 500 एकड़ सरकारी जमीन जो शासन की नजर से ओझल थी वो शासन को रिकार्ड दुरुस्त कर दिलाई ,,उल्लेखनीय है कि 2020 से पेंडिंग रेवनू के मामले में 1507 मामले अभिलेख में दुरूस्त किया गया अब केवल 360 बचें है जिसे निपटाने के लिए वह मामलो का अवलोकन कर इनका निराकरण के लिए तत्परता से अदालत चला रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!