Uncategorized

*ऑटो रिक्शा चालक संघ ने प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन*

कटनी। ऑटो रिक्शा चालक संघ कटनी ने कटनी प्रभारी मंत्री उदयभान सिंह एवं जिला कलेक्टर कटनी को ज्ञापन दिया।
जिला शिक्षा केन्द्र कटनी द्वारा उपरोक्त जारी आदेश में माध्यम से यह आदेश जारी किया गया है जिलें के प्रत्येक शासकीय एवं अशासकीय स्कूल के बच्चों के लाने-ले जाने हेतु जो भी आटो- थ्री व्हीलर मैजिक, ई-रिक्शा के माध्यम से बच्चों को लाते ले जाते है उनको तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए जिससे जिलें गरीब तबके एवं एवं अपनी रोजी-रोटी चलाने वाले आटों चलाकों को अपने परिवार चलाने की समस्या खड़ी हो गई है क्यों कि स्कूल आटों से जो बच्चें ढोये जाते है उनसें स्कूल की बसों से पूर्ति नहीं हो सकती है क्यों कि स्कूल बसों का मासिक किराया 1500 से 1000 रूपये होता है और गरीब एवं डेली कमाने खाने वाले आटों चालक सिर्फ 500-600 रूपये प्रति माह में ही बच्चों को उनको शिक्षा ग्रहण कराने हेतु ले जाते है जिससे उन्हें प्रतिमाह एक मुश्त राशि मिलने से उनके मासिक ऋण की किश्त भी चुका लेते है और उनके अपने परिवार चलाने में बोझ नहीं पड़ता है।

यह कि एक बात और यह भी कि शहर का हर अभिभावक स्कूल संचालन द्वारा चलित बसों को बोझ नहीं उठा सकता है वे सिर्फ गरीब आटो चलकों के सहयोग से अपने बच्चों को दूर-दराज के स्कूल में पढ़ा सकते है चूंकि बड़े स्कूल की फीस इतनी अधिक है कि वह बस का किराया देने में अपने आप को सक्षम नही समझते है।

अतः महोदय जी इन सब गरीब आटो वालों की समस्या एवं अभिभावक की समस्या को देखते हुये उक्त जारी आदेश को तत्काल रदद् कराने की कृपा करें जिससे आटो चालकों के ऊपर आने वाली गंभीर आपदा को रोका जा सकें और अभिभावकों को राहत मिल सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!