नई दिल्ली के स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम मे गार्जियन शिक्षक के तौर पर शामिल हुई जवाहर नवोदय स्कूल की शिक्षक कामिनी ताम्रकार
प्रेरणा के भूतपूर्व छात्र दीपक पटेल भी हुये शामिल
कटनी – जिले के बडवारा जवाहर नवोदय विद्यालय में सेवारत शिक्षिका श्रीमती कामिनी सुमंत ताम्रकार को ‘प्रेरणा’ के गार्जियन शिक्षक की हैसियत से नई दिल्ली में 15 अगस्त को आयोजित ध्वजारोहण के मुख्यसमारोह में शामिल होने का गौरव मिला। इस प्रकार कटनी जिले से प्रेरणा कार्यक्रम के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसाडी के छात्र दीपक पटेल ‘प्रेरणा’ के भूतपूर्व छात्र के तौर पर नई दिल्ली के कार्यक्रम में शिक्षक कामिनी ताम्रकार के साथ कटनी जिले का प्रतिनिधित्व किया।
उल्लेखनीय है कि शिक्षक कामिनी ताम्रकार और बसाडी के छात्र दीपक पटेल का चयन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाये गये कार्यक्रम ‘‘प्रेरणा उत्सव एक अनुभवात्मक ज्ञान’’ के तहत किया गया था। जिसका उद्देश्य भारत निर्माण और भारतीय विरासत तथा विकसित भारत के प्रति जनसामान्य को प्रेरित और जागरूक करना है।
प्रेरणा उत्सव कार्यकम 15 अगस्त को स्वतन्त्रत्रा दिवस पर केन्द्रीय शिक्षांमत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान के मुख्य आतिथ्य में नई दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया था। उल्लेखनीय है कि शिक्षक कामिनी ताम्रकार व छात्र दीपक पटेल प्रेरणा उत्सव के कार्यकम मे भाग लेने के पूर्व 28 अप्रैल 2024 से 04 मई 2024 तक अहमदाबाद गुजरात के बड़नगर में, जो कि प्रधान मंत्री श्री मोदी की जन्म स्थली है, वहा आयोजित शिविर में भाग लिया था। विकास श्रीवास्तव