क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र में सामग्री का किया वितरण
रामपुर बाघेलान ग्राम पंचायत रामपुर बाघेलान में संचालित आंगनबाड़ी में सामाजिक सरोकार के तहत बच्चो के बैठकर पड़ने की सुविधा के लिये रंग बिरंगी २० नग बेबी चेयर और आंगनबाड़ी में कार्यरत स्टाफ के लिय चार कुर्सी और 2 दरी । प्रदान की एवं वृक्षा रोपण के तहत 2 पेड़ भी लगाए गये क्रेडिट एकसिस ग्रामीण लिमिटेड द्वारा सामाजिक सरोकार द्वारा CSR एक्टिविटी के तहत यह सामग्री आंगनबाड़ी केन्द्र को प्रदान की गई आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चे सामग्री पाकर बेहद खुश नजर आये अजय शुक्ला एरिया मैनेजर और ब्रांच मैनेजर सनी यादव ने बताया की क्रेडिट एकसिस ग्रामीण लिमिटे) द्वारा समय-समय पर CSR एक्टिविटी के तहत सामाजिक सरोकार के रिश्ते को मजबूत करने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है। यह कार्य आंगनबाड़ी केन्द्र मे बच्चो की खुशी की के लिए एक छोटी सी पहल है। पूर्व में भी अलग-अलग आंगनबाड़ी केन्द्र में इसी प्रकार से सामग्री का वितरण किया गया है।इस दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र की रीतु गुप्ता सुपरवाइजर (ICDS) अब्दुल इशाक खान – वार्ड पार्षद
परवीन वेगम आंगनबाड़ी कार्यकरता
चंचला गुप्ता आंगनबाड़ी सहायिका अजय शुक्ला – ऐरिया मैनेजर सनी यादव शाखा प्रबंधक एवं इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।