जनसंपर्क अमले की मानवता व सहृदयता के बाद भी घायल कबूतर को नहीं बचाया जा सका
उपचार के दौरान पशु चिकित्सालय में घायल कबूतर ने तोड़ा दम
कटनी – माधवनगर स्थित सर्किट हाउस के सड़क में चोटिल होकर फड़फड़ा रहे कबूतर का रेस्क्यू कर जिला जनसंपर्क अधिकारी मनोज श्रीवास्तव और फोटोग्राफर लाल जी शर्मा घायल कबूतर को झिंझरी स्थित पशु चिकित्सालय उपचार हेतु लेकर पहुंचे। जहां उपस्थित स्वास्थ्य कर्मी ने घायल कबूतर का गहन परीक्षण किया और बताया कि बाज आदि किसी शिकारी जानवर द्वारा इसकी गर्दन में प्राणघातक हमला किये जाने से कबूतर का स्पाइनल कार्ड टूट गया है। इसलिए इसकी गर्दन लटक गई है। पशु चिकित्सक द्वारा कबूतर की जिंदगी बचानें के अथक प्रयासों के बाद भी उपचार के दौरान ही पशु चिकित्सालय झिंझरी मे कबूतर ने दम तोड़ दिया। मृत कबूतर का मथुरा प्रसाद नामदेव ने विधिवत फूल अर्पित कर भू- समाधि दी।
विदित हो कि राजस्व महाअभियान की समीक्षा के लिए कटनी पहुंचे संभागायुक्त अभय वर्मा के सर्किट हाउस मे अल्प विश्राम के दौरान जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी सर्किट हाउस में ही मौजूद रहे। संभागायुक्त के जबलपुर प्रस्थान करने के बाद जब सभी अधिकारी लौट रहे थे तभी यह घायल कबूतर जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री श्रीवास्तव को सर्किट हाउस के सामने सड़क पर घायल अवस्था में फड़फड़ाता हुआ दिखा था।