*एक पेड़ मां के नाम अभियान*
कटनी। आज एक पेड़ अपनी मां के नाम अभियान अंतर्गत मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था युवा सवेरा समिति पिपरिया परोहा के द्वारा ग्राम खरखरी नंबर 2 पर स्थित पादप नर्सरी एवम प्रशिक्षण केंद्र मे 100 पौधो का रोपण किया गया जिसने आम आंवला कटहल पाम अशोक गुलमोहर अनार नीबू काजू संतरा मौसमी अमरूद के अलावा औषधि महत्व के पौधे जैसे लेडीपीपर सिंदूर वायबिदुंग अलोवरा हरजोर मुलेहटी नीम समी आदि के पौधे लगाए गए इस कार्यक्रम में युवा सवेरा समिति के उपाध्यक्ष डॉक्टर जय प्रकाश अवस्थी के द्वारा किसानों के लिए प्रशिक्षण केन्द्र लगाने और किसानों को प्लांट टिश्यू कल्चर लैब लगा कर किसानों की मदत करने की बात कहीं साथी इस कार्य के लिए किसान भाइयों का सहयोग भी मांगा है, ऑर्गेनिक फार्मिंग के मास्टर ट्रेनर गोवर्धन रजक के द्वारा पादप नर्सरी एवम् प्रशिक्षण केंद्र को विकसित करने की ब्रस्तत कार्य योजना प्रस्तुत की गई। विकास श्रीवास्तव