छात्रावासों में छात्रों को वितरित किये जानें वाले भोजन खाद्य सामग्री एवं साफ सफाई की जांच हेतु खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का कार्यक्षेत्र निर्धारित
कटनी – कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत जिले मंे संचालित छात्रावासों में छात्रों को वितरित किये जानें वाले भोजन खाद्य सामग्री तथा रसोई घर की साफ- सफाई की जांच हेतु खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की डयूटी तत्काल प्रभाव से लगाई है।
कलेक्टर श्री यादव द्वारा जारी आदेशानुसार श्रीमती देवकी सोनवानी खाद्य सुरक्षा अधिकारी को कटनी शहर के वार्ड क्रमांक 26 से 45 तक एवं कटनी ग्रामीण, रीठी बहोरीबंद के छात्रावासों में नियमानुसार जांच करनें हेतु निर्देशित किया है।
जबकि खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री ब्रजेश कुमार विश्वकर्मा शहर के वार्ड क्रमांक 1 से 25 तक तथा तहसील बड़वारा एवं विजयराघवगढ की जांच करेंगे। इसी प्रकार खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओम प्रकाश साहू को तहसील ढीमरखेडा एवं बरही के छात्रावासों में छात्रों को वितरित किये जानें वाले भोजन खाद्य सामग्री तथा रसोई घर की साफ- सफाई की जांच हेतु निर्देशित किया गया है। विकास श्रीवास्तव