*भारत बंद को लेकर कटनी में भी बसपा समेत, दलित, ओबीसी संगठनों का जिला बंद आज*
आरक्षण के उपवर्गीकरण पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का विरोध*
कटनी. सोसल मीडिया के तमाम प्लेटफार्मों पर 21 अगस्त भारत बंद को सफल बनाने संदेश वायरल हो रहे है जिसमे कटनी जिले में भी बंद को समर्थन दिया जा रहा है जिसमे ओबीसी महासभा, बीएसपी, भीम युवा शक्ति संगठन, अजाक्स, आदि संगठनों ने भी अपना भारत बंद का समर्थन किया है। और कटनी जिले में भारत बंद को लेकर रैली निकाली गई। जानकारी देते हुए भीम युवा शक्ति संगठन बरही के प्रमुख राहुल चौधरी ने बताया की अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति ने आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर नाराजगी जताते हुए भारत बंद आंदोलन का ऐलान 21 अगस्त यानी आज के दिन के लिए किया है जिसमे हमारा संगठन इस बंद को पूर्णतः समर्थन करता है और शांति रूप से आंदोलन को सफल बनाया जायेगा। बहरहाल अब देखना यह है की इस बंद को व्यापारी जन कितना समर्थन देते है।
*भारत बंद आंदोलन में शामिल रहे*
बरही मौजूद रहे भीम युवा शक्ति संगठन के संस्थापक राहुल भैया हरीश भारती चौधरी अमित भैया सिद्धार्थ भारती संजय सिंह सहजीत सिंह अजय सूर्यवंशी संतराम चौधरी सतेंद्र चौधरी रामप्रकाश चौधरी रवि चौधरी और सभी युवा साथी मौजूद रहे ।