बॅंक की शाख पर लग रहा बट्टा, हितग्राही परेशान
👉 बॅंक की शाख पर लग रहा बट्टा, हितग्राही परेशान
कटनी। ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े हितग्राहियों को परेशान करने व कर्ज के लेनदेन पर सवाल उठना किसी बैंक के लिए उचित नहीं है और बरही स्थित मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा प्रबंधक के द्वारा की जा रही घोर वित्तीय अनियमितता एवं अवैध वसूली के बारे मे क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश जैन से पक्ष जानना चाहा गया है क्षेत्रीय प्रबंधक श्री जैन ने प्रबंधक के विरुद्ध हुई शिकायतों की जाँच मे हीलाहवाली करते हुए मामले मे पर पर्दा डालते नजर आए।
बताते चलें कि बैंक की साख और वित्तीय लेनदेन से जुड़े मसले को गंभीरता लेने की जरूरत है और गहरे गठजोड़ की बजह से मामले को हवा देने की बजाय शाखा प्रबंधक की विवादित कार्यशैली पर ध्यान देने की बजाय तूल दिया जाना समझ के परे है।
मामला बरही स्थित स्थानीय बैंक की शाखा से जुड़ा है और 150 किलोमीटर दूर जबलपुर मे बैठे क्षेत्रीय प्रबंधक को असलियत से रूबरू होना और मामले की सही जाँच कराना चाहिए किन्तु ऐसे कार्य बिना उच्च अधिकारियो की सह नहीं होते हैं अल्बत्ता शाखा प्रबंधक और क्षेत्रीय प्रबंधक की दुराभि सन्धि से सारा खेल चल रहा है। विकास श्रीवास्तव