आवारा मवेशियों को नियंत्रित करने के लिए एसडीएम ने गठित की टीम*
*प्रमुख मार्गो मे अब आवारा मवेशियों के झुंड नही दिखेंगे.. महेश मंडलोई*
विजयराघवगढ़ :- कटनी कलेक्टर दिलिप यादव के आदेश पर एसडीएम विजयराघवगढ़ महेश मंडलोई ने आवारा मवेशियों पर काबू पाने के लिए टिम गठित की। आज के दौर मे मवेशियों का उपयोग कर आवरा छोड दिया जाता है जिससे आम जन जीवन तो खतरे मे रहता ही है इन आवारा मवेशियों की बजह से घटना दुर्घटना भी होती है दुर्घटना मे अनेको बार वाहन चाहलो को जान गवानी पडती है तो वही कई बार मवेशियों को भी अपनी जान गवानी पडती है रोड दुर्घटना मे विजयराघवगढ़ एसडीएम महेश मंडलोई ने अवारा मवेशियों को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न प्रकार की टीम गठित की तथा जगह जगह मवेशियों को एकत्र करने के लिए ठिकाने बनाए जा रहे हैं जहा पर मवेशियों को एकत्र किया जाएगा। एसडीएम महेश मंडलोई का कहना है की अब प्रमुख मार्गो पर आवारा मवेशियों से निजाद दिलाई जाएगी इस कार्य को अंजाम देने के लिए नगर से लेकर गाव गाव तक प्रशासनिक व्यवस्थाओं से जुडे लोगों की टीम गठित की गयी है यह टीम हाकर टिमो की मदद से आवारा मवेशियों को चिंहित जगहो तक पहुंचाएगी। ताकि अवारा मवेशियों पर काबू किया जा सके आए दिन आवारा मवेशियों की बजह से होने वाली घटना दुर्घटना को लेकर प्रशासन द्वारा यह कार्यवाही की जा रही है। जिसमे आवारा मवेशी के साथ साथ रोड पर चलने वाले वाहन चालक भी सुरक्षित रहेगे। विकास श्रीवास्तव