8 को प्रबुद्धजनों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे डॉ विनोद मिश्रा*
15 अगस्त तक भाजपा के विविध कार्यक्रमों की श्रंखला के संबंध में बैठक सम्पन्न*
कटनी। भारतीय जनता पार्टी 8 अगस्त से 15 अगस्त तक विविध कार्यक्रम आयोजित करेगी जिसकी शुरुआत बजट को लेकर विशेष चर्चा के लिए प्रबुद्धजनों का सम्मेलन जिला कार्यालय में दोपहर एक बजे से शुरू होगा इस सम्मेलन को प्रखर वक्ता तथा वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ विनोद मिश्रा सम्बोधित करेंगे इससे पहले सुबह 11:30 बजे से श्री मिश्रा पत्रकार वार्ता सम्बोधित करेंगे। कार्यक्रमों के सम्बंध में आज एक आवश्यक बैठक जिला महामंत्री सुनील उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें कार्यक्रमों के दायित्ववान कार्यकर्ताओं ने सभी कार्यक्रमों के लिए चर्चा की एवं निर्णय लिए। इस बैठक में जिला उपाध्यक्ष अंकिता तिवारी, कार्यालय मंत्री अम्बरीष वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी आशुतोष शुक्ला, सोशल मीडिया संयोजक सचिन तिवारी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सीमा जैन, एमआईसी सदस्य अवकाश जायसवाल, भाजयुमो जिला महामंत्री अक्षय श्रीवास्तव, आर्थिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक स्वप्निल पुरवार, डॉ ऊषा पांडेय, इमरान फरीदी आदि भाजपाजन उपस्थित थे।
जिला महामंत्री श्री उपाध्याय ने बताया कि 8 अगस्त को पत्रकार वार्ता तथा प्रबुद्धजन सम्मेलन होगा इसी तरह घर तिरंगा अभियान 11 अगस्त से शुरू होगा और एक सप्ताह तक चलेगा। तिरंगा यात्राओं और महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण से इसकी शुरुआत होगी। 9-10 अगस्त को मंडल स्तर की बैठकें आयोजित की जाएंगी। युवा मोर्चा द्वारा 11,12 व 13 अगस्त को प्रत्येक विधानसभा में तिरंगा यात्राओं का आयोजन किया जाएगा। 12, 13, 14 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानियों के स्मारकों पर माल्यार्पण किया जाएगा। 14 अगस्त को भारत विभाजन विभीषिका दिवस मनाया जाएगा तथा विभाजन की त्रासदी को दिखाने वाली प्रदर्शनी, संगोष्ठी तथा अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की भागीदारी का आग्रह किया गया है। विकास श्रीवास्तव