Uncategorized

उपमुख्यमंत्री जी की पहल सराहनीय-मोगली पलटन*

मिशन रामबाण को मिलेगी मज़बूती*

उप-मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल में प्रधानमंत्री भारतीय जन-औषधि परियोजना के मध्यप्रदेश में क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने जन-औषधि केंद्रों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए और जागरूकता लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जन-औषधि मेला लगाये जाने की व्यवस्था करें ताकि सभी को किफायती दामों पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयाँ उपलब्ध करायी जा सकें।
उल्लेखनीय है कि जेनेरिक दवाओं के प्रति जनजागरूकता हेतु ऋषिकेश फ़ाउण्डेशन और मोगली पलटन द्वारा एक जागरूकता अभियान “मिशन रामबाण” चलाया जा रहा है। ये अभियान अगले एक वर्ष (मई-2024 से अप्रैल-2025) तक निरंतर चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत हर माह के पहले रविवार को ऋषिकेश फ़ाउण्डेशन की बाल-सेना मोगली पलटन द्वारा कछुआ चाल साइकल रैली आयोजित की जा रही है। इसके अतिरिक्त ऋषिकेश फ़ाउण्डेशन द्वारा लगातार जेनेरिक दवाओं पर सेमिनार, पोस्टर मेकिंग, नारा लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि आयोजित की जा रही है। ऋषिकेश फ़ाउण्डेशन के प्रवक्ता सचिन पाण्डेय ने आदरणीय उपमुख्यमंत्री जी का धन्यवाद देते हुए कहा है कि आपकी इस पहल से हमारे अभियान- मिशन रामबाण- को मज़बूती मिलेगी। जिसका लाभ अंततः आमजन को मिलना निश्चित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!