कृषि विस्तारक अधिकारी की मनमानी से किसान परेशान*
*किसानों को नहीं मिल रहा लाभ किसान हो रहे परेशान* *किसानों को शासकीय बीज को पैसे लेकर दिया जा रहा*
कटनी। कटनी जिले के विजयराघवगढ़ कृषि विभाग के उबरा , गैरतलाई सेक्टर कृषि विस्तारक की मनमानी सूचना के आधार पर मिली जानकारी कृषि विस्तारित अधिकारी अपनी ही सेक्टर में कभी भी नजर नहीं आते एवं किसानों को किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं देते किसानों से पैसा वसूली की जा रही है जिसमें विजय राघवगढ़ दफ्तर में बुलाकर किसानों को शासकीय बीज को पैसे लेकर किसान को दिया जा रहा है किसान उबरा, गैरतलाई सेक्टर के सेक्टर विस्तारक अधिकारी से परेशान होकर 181 में शिकायत भी दर्ज कराई है जिसकी अभी तक ठोस कार्रवाई नहीं की गई और ना ही शिकायत कर्ता किसान को संतुष्ट जनक जानकारी दी गई।
*किसान का कहना यह है कि*
सेक्टर प्रभारी अपने विजय राघवगढ़ दफ्तर बुलाकर पैसे ले रहे हैं हमसे पैसे का मांग कर रहे हैं पैसे का लिखित रसीद दिया जाए एवं अपनी सेक्टर में आकर किसानों को जानकारी दें एवं अपनी ही सेक्टर में निवास करें ताकि किसानों को सही समय में सही जानकारी मिल पाए और किसान परेशान ना हों। शिकायतकर्ता को इधर-उधर लोगों से फोन करवा कर उसकी शिकायत खटवाने को दबाव दिलाया जा रहा है। जिससे किसान मानसिक रूप से बहुत परेशान।