कटनी। जिला कटनी थाना बरही ग्राम पथरहटा निवासी शिवकुमार काछी पिता रामजीवन काछी ने बताया कि ग्राम पथरहटा में रहता हू खेती किसानी का काम करता हूं मैंने अपने खेत में टमाटर की खेती कर रखा है जिसमें संजू काछी ने टमाटर लगाने के पहले मुझसे बात किया था कि मैं टमाटर लगा देता हूं तथा दोनो बाद में आधा-आधा लेगे किन्तु संजू काछी ने मुझसे टमाटर का पेड लगाने के बाद 2 हजार रूपये ले लिया था व बाहर काम करने चला गया
था। दिनाक 09/06/2024 को मेरे खेत में जाकर टमाटर तोडने लगा था मेरी पत्नी उर्मिला द्वारा टमाटर तोडने से मना किया इस बात पर मेरी पत्नी के साथ धक्का मुक्की कर मारपीट किया था आज दिनाक 12/06/2024 को मैं खेत से टमाटर तोडकर घर जा रहा था कि करीब 7.00 बजे सुबह रास्ते में संजू काछी मिला मुझे धक्का देकर सायकल सहित गिरा दिया व हाथ मे लिए लट्ठ से मुझे मारपीट करते हुए मां बहन की गंदी गंदी गालियां दिया व लात घूसों से मारपीट किया तथा पूरे टमाटर बिखेर दिया है मारपीट करने से मेरे तथा गुप्तांग में व पीठ तथा बाएं पैर की पिढली में चोट लगी है इतने में उसका पिता बुद्धलाल काछी भी आ गया था उसने भी मेरे साथ मारपीट किया है।
मैं चिल्लाया तो मेरी पत्नी उर्मिला काछी तथी रामरती काछी ने बीच बचाव किया है तब संजू जाते जाते कह रहा था कि अगर मुझे टमाटर नही तोडने दोगे तो जान से खत्म कर दूंगा। विकास श्रीवास्तव