Uncategorized

*सुंदरता के नाम पर भ्रष्टाचारियों की बल्ले बल्ले बरही में हुआ करोड़ों के सौंदर्यीकरण का विकास कार्य चढ़ा भ्रष्टाचार कि भेंट

दूसरे तालाब को सुंदर बनाने कि कवायद सुरु निर्माण कार्यो में ठेकेदार काट रहे चांदी*

*कटनी। बरही/* नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से नगर पालिका पानी की तरह पैसा बहा रही है लेकिन चीजों का रखरखाव ढंग से ना होने के कारण नगर को सुंदरता का ग्रहण तो लग ही गया है साथ में शासन को भी नुकसान झेलना पड़ रहा है। जी हां हम बात कर रहे हैं कटनी जिला के बरही नगर पुराना तालाब का सौंदर्यीकरण का कार्य हुआ है इसके अलावा ठेकेदार द्वारा तालाब के अगल बगल बाउंड्री बनाई गई है लेकिन वर्तमान में अधिकारियों की लचर कार्यप्रणाली के कारण निर्माण कार्य अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है आप तस्वीरों में नगर परिषद के द्वारा सुंदर बनाये गए तालाब देख सकते हैं किस तरह शासन के पैसों का बंदरबांट किया गया है

गौरतलब है कि ठेकेदार के द्वारा जो भी तालाब सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया है वो भ्रष्टाचार कि भेंट चढ़ गया है गुडवत्ता का खयाल नही रखा गया है घटिया किस्म का मैटेरियल उपयोग कर काम किया गया है तालाब के चारो ओर जो बाउंड्री बनी हुई है वो बाउंड्री अभी से ही नष्ट होने लगी है इसके अलावा टूटी फूटी हुई चीपे लगी हुई है तालाब समीप जो सड़के बनाई गई है उन सड़को कि ये स्थिति आ गई है कि सड़क गिट्टियों में तब्दील हो चुकी है मसाला दिख ही नही रहा शिवा गिट्टी के अभी विगत दिनों ही तालाब समीप बनी सड़क में पेंच लगाया गया है जिसमे बताया जा रहा है कि नगर वासियों के द्वारा इसका पुरजोर विरोध करने के बाद नगर परिषद बरही के द्वारा ठेकेदार को निर्देशित कर बीचो बीच दरार पड़ी सड़क में मसाला डलवाया गया है वो भी नामात्र के लिए कहा जा रहा है कि नाम बस हो गया है कि सड़क का सुधार कार्य करवा दिया गया है बता दें कि तालाब सौंदर्यीकरण का कार्य सुरु होते ही भ्रष्टाचारी का मसाला पड़ना चालू हो गया था जिसका पूर्व में भी जागरूको द्वारा विरोध जताया जा चुका है जिस पर ठेकेदार को नोटिस पर नोटिस जारी हो चुकी हैं यहां तक कि भुगतान भी रुका हुआ था जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि अभी भी ठेकेदार का कुछ भुगतान पेंडिंग में है जिस वजह से ही नाम किया जा रहा है और जहां जहां पर कमियां है और शिकायतें सामने आ रही है उसको लेकर सुधार कार्य किया जा रहा है हला कि तालाब समीप बनी सभी सड़कों कि धज्जियां उड़ चुकी है एक को थिगरी लगाकर ढंकने का काम किया जा चुका है इसके बावजूद भी दो तीन स्थलों पर सड़को में दरारें आ चुकी है अब देखना यह बाकी होगा इनको लेकर नगर परिषद बरही के नवागत प्रभारी सीएमओ क्या एक्शन लेते हैं या फिर ठेकेदार के बताए अनुसार बिल में हस्ताक्षर किए जाते हैं नगर में एक चर्चा भी जोरो पर है कि एक तालाब का के विकास कि ये कहानी है और दूसरे तालाब को सुंदर बनाने कि कवायद सुरु हो गई शायद जिसके लिए टेंडर भी पास हो चुका है नगर के ही बहुचर्चित ठेकेदार के करकमलों से तालाब का उद्धार होगा बहरहाल नगर वासियों के द्वारा नगर परिषद बरही में हुए मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत विकास कार्यों कि जिला स्तरीय जांच की मांग की जा रही है। विकास श्रीवास्तव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!