संकुल प्राचार्य की गोपनीय आईडी, पासवर्ड से प्राइवेट कम्प्यूटर संचालक कर रहा दस्तावेज सत्यापन कार्य*
*प्राइवेट कम्प्यूटर सेंटर से लुटवाए जा रहे अतिथि शिक्षक,150-150 लेकर किया जा रहा दस्तावेज सत्यापन -आरोप*
कटनी। कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा शिक्षा के स्तर व अनियमितता पर अंकुश लगाने के लिए चाहे लाख कोशिश कर लें लेकिन विभाग में बैठे शिक्षा माफियाओ के चलते पूरा सरकारी तंत्र बदनाम है। शनिवार को बरही संकुल के शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी पाने के लिए कई जगह चढोत्तरी चढ़ाये बिना नौकरी नहीं मिल रही हैं। इतना ही नहीं सरकारी संस्थान के अधिकारी भी अपनी आईडी,पासवर्ड भी प्राइवेट व्यक्ति को दे रखे हैं।
👉 बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल बरही के संकुल प्राचार्य की आईडी का प्राइवेट कम्प्यूटर संचालक कर रहा उपयोग
आखिर किसकी इजाजत से बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल के संकुल प्राचार्य द्वारा प्राइवेट कम्प्यूटर सेंटर को अपनी आधिकारिक आईडी पासवर्ड दे रखा है, वहीं जानकारी जुटाने पर पता चला कि व्यवहार न्यायालय के सामने संचालित ऋषि कम्प्यूटर सेंटर के संचालक ओमप्रकाश मिश्रा पूर्व में बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल में प्राइवेट कर्मचारी के तौर पर कार्यरत रहे, शायद इसी आपसी गाढ़ी मित्रता भाव से प्राचार्य राम चरित द्विवेदी के द्वारा अपनी गोपनीय आईडी पासवर्ड को प्राईवेट कम्प्यूटर संचालक से साझा करते हुए अतिथि शिक्षकों के दस्तावेज सत्यापन के लिए अधिकृत कर दिया। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि संकुल प्राचार्य द्वारा बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल बरही संकुल के शिक्षक और कर्मचारियों के समस्त कार्य इसी कम्प्यूटर सेंटर से कराने का दबाव बनाए जाते हैं।
👉 अतिथि शिक्षकों से दस्तावेज सत्यापन के बदले 150-150 सौ रुपए वसूले जाने की शिकायत पर मामले ने तूल पकड़ा
शनिवार को वर्ष 2024-25 के लिए अतिथि शिक्षकों के रजिस्ट्रेशन व दस्तावेज सत्यापन के लिए अंतिम तिथि होने के कारण मजबूर होकर अतिथि शिक्षक ज़ब बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल पहुंचे तो संकुल प्राचार्य ने आवेदन एवं सत्यापन के लिए सिविल कोर्ट के सामने संचालित ऋषि कम्प्यूटर को अधिकृत किए जाने की जानकारी दी।मिडिया के दखल के बाद संकुल प्राचार्य ने अपनी सफाई देते हुए आरोपों का पटाक्षेप करते हुए अपनी आईडी,पासवर्ड मोबाइल में वापस बुला लिया, जबकि उक्त कम्प्यूटर सेंटर में देरशाम अतिथि शिक्षकों का हुजूम देखा गया।अब देखना दिलस्प है की अतिथि शिक्षको के निःशुल्क दस्तावेज सत्यापन के बदले 150-150 रूपये वसूले जाने और संकुल प्राचार्य और कम्प्यूटर सेंटर के बीच का क्या माजरा है। इस विषय में कलेक्टर साहब क्या संज्ञान लेंगे और सरकारी गोपनीय आईडी,पासवर्ड को प्राइवेट व्यक्ति देकर ऐसे लूट करने कराने वालों के विरुद्ध क्या एक्शन लेंगे। विकास श्रीवास्तव