*रेत ठेका कंपनी के 3 कर्मचारियों की दर्दनाक मौत… चालक सहित 3 अन्य घायल…. बोलेरो वाहन की स्टेरिंग टूटने से हुआ भीषण सड़क हादसा… फ्लाइंग स्क्वाट में ड्यूटी करते थे मृतक… भिंड जिले के रहने वाले थे मृतक* *रेत ठेका कंपनी के 3 कर्मचारियों की दर्दनाक मौत* कटनी/उमरिया। मध्यप्रदेश के कटनी जिले के बरही थाना सीमाक्षेत्र से सटे उमरिया जिले के अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम बड़छड़ में बीती रात बोलेरो वाहन की स्टेरिंग टूटने से वाहन सड़क किनारे निर्माणधीन मकान की दीवार से टकराया।
*रेत ठेका कंपनी के 3 कर्मचारियों की दर्दनाक मौत*
कटनी/उमरिया। मध्यप्रदेश के कटनी जिले के बरही थाना सीमाक्षेत्र से सटे उमरिया जिले के अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम बड़छड़ में बीती रात बोलेरो वाहन की स्टेरिंग टूटने से वाहन सड़क किनारे निर्माणधीन मकान की दीवार से टकराया। हादसे में 3 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चालक सहित 3 अन्य घायल है। घायलों का उपचार कटनी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। मृतक भिंड जिले के रहने वाले थे, जो रेत ठेका कंपनी में फ्लाइंग स्क्वाट के रूप में कार्यरत थे। हादसा इतना वीभत्स था कि वाहन मृतक दबे हुए थे, ज8नही ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालकर बरही अस्पताल भेजा गया।
इस सड़क हादसे के बाद रेत ठेका कंपनी में मातम पसर गया। घटनाक्रम के बारे में रेत कंपनी के जीएम अभिषेक निगम ने बताया कि स्टेरिंग टूट जाने से हादसा हुआ है। पोस्टमार्टम उपरान्त मृतकों को उनके घर तक भेजने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था के साथ तात्कालिक हर सम्भव मदद की जा रही है। बहरहाल पंचनामा कार्यवाही उपरान्त मृतकों का पोस्टमार्टम बरही में करने की कवायद की जा रही थी। विकास श्रीवास्तव