Uncategorized

रेत खदानों को प्रारंभ किए जाने हेतु खनिज विभाग ने किया लोक सुनवाई का आयोजन

नर्मदापुरम कलेक्‍टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार जिले में स्‍वीकृत रेत खदानों को शीघ्र प्रारंभ किये जाने हेतु पर्यावरण स्‍वीकृति के लिए आवश्‍यक लोक सुनवाई का आयोजन खनिज विभाग द्वारा किया जा रहा है। खनिज अधिकारी देवेश मरकाम ने बताया* कि इसी क्रम में तहसील पिपरिया अंतर्गत रेत खदान रेवामुहारी, तहसील-सोहागपुर खसरा क्रमांक-114, रकबा-10.000हे०, ग्राम-बुचाल, तहसील-पिपरिया खसरा क्रमांक-98, रकबा -7.607 हे0 क्षेत्र, ग्राम-सिंघौडी, तहसील-पिपरिया के खसरा क्रमांक-206, रकबा 6 हे0 एवं दिनांक-07/6/2024 को तहसील बनखेड़ी में ग्राम-माल्हनवाड़ा खसरा क्रमांक-344 रकबा-10.500 हे0, ग्राम-परसवाड़ा खसरा क्रमांक-312, रकबा 15.000हे०, ग्राम-अन्हाई खसरा क्रमांक-357, रकबा 14.400 हे., ग्राम-राजा पिपरिया, खसरा क्रमांक-64, रकबा-23.572हे0, एवं ग्राम-उमरधा, खसरा क्रमांक-1498, रकबा 20.671 हे0 की जनसुनवाई संबंधित ग्राम पंचायतों में आयोजित की गई। उक्त लोक सुनवाई में श्री संतोष कुमार तिवारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पिपरिया,  बृजेन्द्र रावत अनुविभागीय अधिकारी सोहागपुर, दिव्यांशु नामदेव तहसीलदार बनखेड़ी, तीरथ प्रसाद किरपाचे नायब तहसीलदार पिपरिया, प्रवीण कोठारी क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मंडीदीप जिला रायसेन, दिवेश मरकाम खनिज अधिकारी नर्मदापुरम, कृष्णकांत सिंह परस्तें खनिज निरीक्षक एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहें। खनिज अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में 19 रेत खदानें संचालित है तथा शेष रेत खदानें शीघ्र प्रारंभ हो रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!