प्रशिक्षु पटवारी के बीच एक दिवसीय अल्पविराम सत्र*
प्रशिक्षु पटवारी के प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य आनंद संस्थान, कटनी की टीम द्वारा लगातार तीसरे दिवस "अल्पविराम सत्र" संचालित किया गया।
कटनी। राजस्व विभाग, कटनी द्वारा शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, कटनी में आयोजित प्रशिक्षु पटवारी के प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य आनंद संस्थान, कटनी की टीम द्वारा लगातार तीसरे दिवस “अल्पविराम सत्र” संचालित किया गया। सत्र का शुभारंभ ईश वंदना के बाद आज पूरे दिन प्रेरक गतिविधियां, लघु नाटिका एवं मुख्य तीन बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। .अनुकूल एवं प्रतिकूल स्थिति में हम कैसे आनंदित रह सकते हैं। दूसरा हम किसी के प्रति कृतज्ञता प्रकट करके, किसी की मदद करके, किसी से मदद लेकर, किसी को माफ करके एवं किसी से माफी मांग कर भी कैसे आनंदित रह सकते हैं। हम अपने जीवन में संबंधों को, रिश्तो को कैसे मधुर बनाएं।
*उक्त तीन बिंदुओं पर चर्चा कर आज सभी प्रतिभागियों ने जाना कि हम अपने जीवन में आनंद की निरंतरता में कैसे रह सकते हैं।
आज के अल्पविराम सत्र संचालन में मास्टर ट्रेनर अनिल कांबले, मनीषा कांबले,रश्मि खरे, स्मृति करपते एवं आनंदम सहयोगी बालमुकुंद मिश्रा जी की सहभागिता रही। विकास श्रीवास्तव कटनी