पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव कि संगठन कौशल की सराहना*
भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा जी के नेतृत्व में पूर्ण सफलता प्राप्त की है
कटनी। भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा जी के नेतृत्व में पूर्ण सफलता प्राप्त की है इसके अंतर्गत 29 में से 29 सीटों पर कमल खिल चुका है। प्रदेश अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव 3 वर्ष पूर्व रीवा जिले का प्रभार दिया था उसे जिले में विधानसभा चुनाव के साथ-साथ लोकसभा चुनाव में श्री जनार्दन मिश्रा ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है। इसी कड़ी में श्री श्रीवास्तव को इस लोकसभा चुनाव में सतना लोकसभा का प्रभारी बनाया था और यह सीट संघर्ष से भरपूर थी क्योंकि सांसद श्री गणेश सिंह इस समय पूर्व ही विधानसभा का चुनाव हारे थे। पूर्व महापौर जी के संगठन कौशल और समन्वय के कारण सतना लोकसभा में 85000 से अधिक वोटों से जीत हासिल कर श्री गणेश सिंह पुनः सांसद बने।अपनी जिम्मेदारी का सफलता पूर्वक निर्वाहन करने पर उन्हें कार्यकर्ताओं ने बधाई दी। उसके पूर्व भी श्रीवस्तव जी को भी जिम्मेदारी दी गई उसका सफलता पूर्वक निर्वाहन किया है। विकास श्रीवास्तव कटनी