मनुष्य को जीवन में मां से अपार ममता और प्रकृति से अकूत क्षमता मिलती है*
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दीपक सोनी टंडन ने मां के अपार स्नेह के प्रति एक- एक पौधा रोपण करने जिलेवासियों से की अपील*
कटनी। मनुष्य के जीवन में मां से अपार ममता और प्रकृति से अकूत क्षमता मिलती है मां एवं प्रकृति दोनों जीवन के अनमोल खजाने है जिसका सम्मान और संवर्धन हम सभी का नैतिक कर्तव्य है, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में प्राकृतिक धरोहर को संरक्षित और संवर्धन के लिये एक पौधा मां के नाम अभियान का शुभारंभ किया था।
प्रधानमंत्री श्री मोदी की इस महान विचारधारा से मां और प्रकृति दोनों का सम्मान होगा।भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दीपक सोनी टंडन ने समस्त जिले वासियों से आग्रह किया है कि मां के सम्मान और आदर के लिये एक पौधे का रोपण अवश्य करे इससे एक पौधा जन्मदात्री मां के अथाह प्रेम का प्रतीक बनेगा उन्होंने कहा कि प्रकृति के साथ साथ चलने वाला व्यक्ति जीवन में असफल नहीं हो सकता वही शारीरिक तौर पर जीवन भर स्वस्थ्य रहेगा। वृक्ष आक्सीजन का सर्वश्रेष्ठ स्रोत है जनसंख्या और आबादी में अप्रत्याशित वृद्धि से भवनों के निर्माण हो रहे है वृक्षों का कत्लेआम करके लोग जीवन से खिलवाड़ कर रहे है, वृक्ष मनुष्य के जीवन को संरक्षित करते है दिनोंदिन जंगल खत्म हो रहे है जिसका असर मानसून और मौसम पर भी देखने मिल रहा है।
श्री टंडन ने कहा कि उत्तराखंड एवं पचमढी भ्रमण के बाद मानसिक शांति की अनुभूति का अहसास वहाँ के वातावरण से होती है वहाँ वृक्षों के जंगल और पहाड सुरक्षित है।हम सभी यदि एक दृढसंकल्पित होकर इस महाभियान को गति देगे तो प्रकृति हम सभी को जीवन दान देगी।मां और प्रकृति एक सामान निस्वार्थ स्नेह की प्रतिमूर्ति है। वायुप्रदूषण शुद्ध आक्सीजन वृक्षों से ही मिल सकती है। जीवन भर की भागदौड़ में भौतिक सुख सुविधाएं संसाधनों के अलावा यदि सम एक पौधे का रोपण कर उसे वृक्ष होने तक संरक्षित करेगे तो वह पौधा कई लोगों के लिये जीवनदायिनी बनेगा।
आईये हम सभी एक स्वर में संकल्प ले कि मां के अतुलनीय स्नेह के प्रति एक पौधा रोपण करें। विकास श्रीवास्तव