घर में लगी आग काफी सामान जलकर हुआ खाख*
थाना में कराया गया एफआईआर अभी तक नहीं पता चला आग लगने का राज*
कटनी। जिला कटनी के ग्राम जुगिया में बेनी सिंह निवासी ग्राम जुगिया थाना बड़वारा जिला कटनी।
आज दिनांक 09/06/24 के दिन करीब 11/30 बजे की बात है बेनी सिंह एवं पृथवी सिंह दोनो भाई भोजन करके खेत देखने चले गये थे। फिर अचानक पड़ोसियों ने बुलाकर बताया कि तुम्हारे घर में अचानक आग लग गई है। दिनेश कुमार गर्ग एवं गांव के आस पास के लोग भी आ गये थे। गांव में भीड लग गई थी। फिर गाव के लोगो ने डायल 100 एवं फायल ब्रिगेट भी आ गई थी। फायल ब्रिगेट एवं गांव के लोगो ने मिलकर आग को बुझाया। आग लगने से कच्चे मकान की बल्लिया और घर में रखा गेहु करीब 20 बोरी, बटिया, कपडे, चावल अन्य सामाग्री गृहस्ती की जल गई है। जो करीबन 50,000 रूपये का नुकसान हुआ है। सूत्रों के द्वारा जानकारी मिली की जिसमें पटवारी राजेश सिंह को वेरिफिकेशन के लिए जानकारी दे कर बुलाया गया गया लेकिन उन्होंने घर आकर वेरिफिकेशन की जगह विवाद बहस करने लगे उन्होंने कहा कि कोई भी नुकसान ऐसा नहीं हुआ है। इसमें कोई भी मैं अपनी तरफ से कार्यवाही नहीं करूंगा। विकास श्रीवास्तव