Uncategorized
भाजपा युवा नेता खेमचंद को मिली किडनैपिंग धमकी बड़वारा थाना में दी गई लिखित सूचना*
पीड़ित युवा नेता खेमचंद यादव ने बड़वारा थाना प्रभारी को अपने लेटर पेड के साथ लिखित आवेदन देते हुए दोषी पर कड़ी कार्यवाही की मांग
कटनी। जिला के बड़वारा थाना क्षेत्र से स्थानीय भाजपा युवा नेता को पिता के नम्बर पर फोन कर धमकाने का मामला प्रकाश में आया है अज्ञात आरोपी द्वारा न सिर्फ धमकी दी गई बल्कि ये तक कहा गया कि तुम्हारा बेटा किडनैप हो चुका है इतनी बात सुन फोन कट होते ही युवा नेता के पिता द्वारा अपने लड़के को फोन लगाया गया है और उसको इस गम्भीर विषय को लेकर अवगत कराया गया