वंश फाउंडेशन के निःशुल्क चिकित्सा व परामर्श शिविर में स्कूली बच्चों व मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर किया दवाओं का वितरण।
वंश फाउंडेशन के निःशुल्क चिकित्सा व परामर्श शिविर में स्कूली बच्चों व मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर किया दवाओं का वितरण।
*झुंझुनूं* सुरेश सैनी. नर नारायण पारीक सेवा संस्थान व वंश फाउंडेशन द्वारा बुधवार को शहर के कर्नल जेपी जानू विद्यालय में स्कूली बच्चों के लिए एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा व परामर्श शिविर आयोजित किया गया। स्वर्गीय वंश पारीक के जन्मदिन पर उनकी स्मृति में लगे शिविर में स्कूली बच्चों के साथ अन्य मरीजों की विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य जांच कर रोग परामर्श व दवाईयों का वितरण किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार मील थे व अध्यक्षता कर्नल जेपी जानू राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुमार दड़िया ने की। जबकि विशिष्ट अतिथि चिकित्सा विभाग के सीएमएचओ डॉ.राजकुमार डांगी, बीडीके अस्पताल के आरएमओ व वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेन्द्र भांबू, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सिद्धार्थ शर्मा, वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. कुलदीप छाबा, होम्योपैथिक विभाग के उपनिदेशक डॉ.रमेश यादव, नायक महासभा के प्रदेश महामंत्री किशनलाल नायक, जिला पारीक समाज सेवा समिति के अध्यक्ष संजय पारीक, ब्राह्मण समाज के शिवचरण पुरोहित और उप प्रधानाचार्य विमला कटारिया थे। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष पुष्प अर्पित कर शिविर का शुभारंभ किया गया। उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष मनोज मील ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी थोड़ी सी लापरवाही के कारण इन दिनों लगातार हादसे घटित हो रहे है। हमें इनसे सबक लेते हुए इन्हें पूरी सजगता से रोकने के लिए अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए जिससे समय पर दूसरों का अनमोल जीवन बचाया जा सके। उन्होंने शिक्षकों से विद्यार्थियों को इसकी सतत जानकारी देने की अपील भी की। प्रधानाचार्य राजेंद्र दड़िया ने कहा कि समाज को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए ऐसे चिकित्सा व जागरुकता शिविरों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसके लिए अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी आगे आकर कार्य करना चाहिए। सीएमएचओ डॉ.राजकुमार ड़ांगी ने चिकित्सा विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए संक्रामक और गैर संक्रामक रोगों से बचने के लिए जागरुकता बढ़ाने की दिशा में विशेष प्रयास करने पर बल दिया। वंश फाउंडेशन के सचिव रमाकांत पारीक ने बताया कि शिविर में 141 स्कूली बच्चों की जांच की गई और फाउंडेशन की ओर से उन्हें निःशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन रामगोपाल महमियां ने किया और आभार चंद्रकांत पारीक ने जताया। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता उमर कुरैशी, सुभाष डिग्रवाल, गूंजन शेखावत, आरीफ खान, शाकिर खोखर, महेंद्र कुमावत, ममता पारीक, सुनील महरिया, निखिल कुमार, पवन पांडे, शिवशंभू शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।