उपयंत्री की सह पर जवारिन में चल रहा विकास कार्यो में भारी भृस्टाचार!
मझगवाँ|जनपद पंचायत मझगवाँ अंतर्गत ग्राम पंचायत जवारिन मे मनरेगा के कार्यों मे उपयंत्री अखलेश सोनी के द्वारा पंचायती अमले को भृस्टाचार करने की भारी छूट प्राप्त है।
जवारिन पंचायत सत प्रतिसत आदिवासी ग्राम पंचायत है जहां हर घर से महिला व पुरुष मजदूरी के लिए या तो पलायन करने को मजबूर हैं या मजदूरी के लिए भटकते नजर आ रहे है किन्तु भृस्टाचार मे आकंठ डूबा पंचायती अमला जिसमे चाहे सरपंच,ग्राम रोजगार सहायक हो या फिर उपयंत्री के साथ एसडीओ हों सब फर्जीवाड़ा का धन बटोर बन रहे धन कुबेर, वही गाँव के मजदूर दर दर भटकने को मजबूर हो रहें हैं। बड़े ही हैरत की बात है की जहाँ बिना मजदूरों के पंचायतों में निर्माण कार्य शुरू है वहाँ मस्टर रोल में किसके नाम भरे जाएंगे एवं उपयंत्री,एसडीओ मूल्यांकन एवं सत्यापन कैसे करेंगे।जनपद पंचायत मझगवाँ में भृस्टाचार के संदर्भ में दिए गए हजारो आवेदन दफन कर दिए गए हैं एवं एक भी आवेदन की जाँच एवं निराकरण नही किया गया।
जिला पंचायत सतना की नवागत सीईओ और जिला कलेक्टर मामले को संज्ञान में लेना चाहिए एवं ऐसे आंख मूंद कर करवाए जा रहे भृस्टाचार की तत्काल जांच करवानी चाहिए एवं जाँच के दौरान दोषी पाये जाने वाले अधिकारियो एवं कर्मचारियों पर दंडात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए। मजदूरों को काम पर न लगाए जाने से जवारिन पंचायत के मजदूर और आम जन मे भारी आक्रोस पनप रहा है। जनपद पंचायत मझगवां मे तमाम ग्रामीण पहुंच सीईओं को ज्ञापन देने की बात कर रहे हैं साथ ही काम को तत्काल निरस्त किए जाने,मसीनो एवं ट्रैक्टरों से काम उपरांत फर्जी मस्टर रोल भरे जानें के मामले की जाँच की मांग के साथ ग्राम पंचायत जवारिन के सरपंच,ग्राम रोजगार सहायक के साथ उपयंत्री के ऊपर कठोर कार्रवाई की मांग ग्रामीणों के द्वारा की जा रही है।