ठेकेदार ने सड़क का तोड़ा पाइप, नगर परिषद ने लगाया 1 लाख 20 हजार रुपये जुर्माना*
ठेकेदार ने सड़क का तोड़ा पाइप, नगर परिषद ने लगाया 1 लाख 20 हजार रुपये जुर्माना*
मऊगंज। हनुमना नगर में पीसीसी सड़क बना रह ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है। ठेकेदार ने नल जल योजना की पाइप तोड़ दिया जिससे पानी के लिए हाहाकार मच गया। नगर परिषद ने 1 लाख 20 हजार रुपये का ठेकेदार के ऊपर जुर्माना लगाया है। नोटिस ठेकेदार के नाम से जारी कर दिया गया है। सीएमओ ने कहा है कि अगर जुर्माने की भरपाई नहीं की जाती तो ठेकेदार के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई जाएगी।
*नगर के वार्डों में पानी की सप्लाई कई दिनों से बंद*
हनुमना नगर में 5 किलोमीटर लंबी पीसीसी सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। इस दौरान ठेकेदार द्वारा लापरवाही पूर्वक सड़क की खुदाई करते समय नल जल योजना की पाइप तोड़ दी गई। नगर के वार्डों में पानी की सप्लाई कई दिनों से बंद है। पाइपलाइन टूटने से हनुमना नगर में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है, जिसके कारण लोग आक्रोशित हैं।
*हनुमना नगर परिषद को 1लाख 20 हजार रुपये की चपत लगी है*
हनुमना नगर परिषद के सीएमओ ने सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार को 1 लाख 20 हजार रुपये जुर्माने का नोटिस थमा दिया है। पीसीसी सड़क का निर्माण कर रहे ठेकेदार ने क्षतिग्रस्त की गई पाइप की मरम्मत भी नहीं कराई गई। अब नगर परिषद द्वारा अपने विभागीय पैसो से पाइपों का सुधार करवाया जा रहा है। जिसे हनुमना नगर परिषद को 1लाख 20 हजार रुपये की चपत लगी है।