*✍️तारक एनजीओ तारो के बीच हुआ गुम* *तारक वेलफेयर फाउंडेशन एनजीओ लाखों का घोटाला करके हुआ फुर्य*
आनंद अग्रवाल, संजय बंसल, सरिता स्वामी एवं गीतांजलि को कानून का कोई भी डर नहीं है* *तारक वेलफेयर कटनी क्षेत्र से लगभग 12से 15लाख रुपए लेकर लोगों से फरार हो चुका है*
कटनी। कटनी जिले में तारक वेलफेयर फाउंडेशन के कर्मचारी ढूंढ रहे तारक को, दर दर भटक रहे पैसे के लिए जिसमें कर्मचारियों द्वारा गुस्सा फूट रहा है एवं तारक के पदाधिकारी नहीं दे रहे दो माह से लगातार पैसे। जिससे आर्थिक स्थिति चरमराई हुई है।
पदाधिकारी द्वारा लगातार झूठे वादे किए जा रहे हैं और डेट पर डेट बढ़ाया जा रहा है। जिससे लोग आत्मदाह करने के लिए मजबूर हैं। सभी के नाम पर FIR दर्ज एवं चेक बाउंस का मामला दर्ज कराने को मजबूर।
कटनी में ऑफिस डालकर तारक वेलफेयर लोगों के साथ किया धोखा धड़ी और कटनी में सभी 6 ब्लॉकों में टीम बनाकर लोगों से डिजिटल प्वाइंट खुलवाने के नाम पर प्रति डिजिटल 17000 रुपए जमा कराया गया जिसमें से लगभग 4 से 5लाख रुपए जमा कराया गया साथ ही एक फॉर्म स्मार्ट कार्ड के नाम पर₹299 बिना किसी गवर्नमेंट के आदेश अनुसार चार्ज प्रति व्यक्ति लिया गया।
जिसका लगभग 12 से 15 लाख रुपए के करीब इन्होंने जमा कराए इनका फोटो, वीडियो भी सभी सदस्यों के पास मौजूद है जिसमें तारक वेलफेयर के लोग अनंत अग्रवाल, संजय बंसल, सरिता स्वामी गीतांजलि मैडम जैसे लोग कटनी ऑफिस में आकर पैसे/ फॉर्म वसूलते रहे लगातार स्मार्ट हेल्थ कार्ड के नाम पर सभी ब्लॉक के गांव में जाकर सरिता स्वामी एवं गीतांजलि मैडम जाकर लोगों से पैसे फॉर्म इकट्ठा कर कर जबलपुर चंपत हो गई,
जिसमें से लगभग 3 माह से कोई भी ऑफिस नहीं खुल रहा और ना ही किसी प्रकार का उनके द्वारा मैसेज आया फोन लगाने पर कोई भी ठोस जवाब नहीं दिया जा रहा साथ में कोई भी कर्मचारी का लगातार 3 माह से पैसे भी नहीं दिया गया जिसकी शिकायत लगातार लोग कर रहे हैं मगर उनके द्वारा कोई भी संतुष्टि जनक बात सामने नहीं आई है लगातार संपर्क में सरिता स्वामी एवं गीतांजलि मैडम रही मगर यह लोग भी सबसे ज्यादा कटनी क्षेत्र में पैसे लेने आई हुई है जिसका वीडियो,फोटो इनका सबसे ज्यादा पाया गया।
सविता स्वामी एवं गीतांजलि मैडम लोगों को लगातार गुमराह कर उनसे पैसे लूटती रही झूठी एवं लोहावनी शब्द का उपयोग कर लोगों से उनको उड़ने का सपना दिखाते हुए उनसे पैसा लिया गया।
गरीबों का पैसा इकट्ठा करके यह सब लोग फुर्य हो गए और अब डेट पे डेट पैसे लौटाने का दिया गया जिसमें अनंत अग्रवाल के द्वारा जबलपुर ऑफिस में बुलाकर पैसे की जगह फर्जी चेक भी दिया गया जिसमें सिग्नेचर संजय बंसल का हैं जो की सिग्नेचर मैच नहीं हो रहे।
जो कि कई चेक भी बाउंस हो चुकी है संजय बंसल एवं अनंत अग्रवाल के द्वारा लगातार झूठ डेट चेक के लिए दिया जा रहा है,
*तारक वेलफेयर टीम को किसी भी प्रकार शासन के कानून का कोई भी डर नहीं है* लगातार शिकायत करने पर भी कुछ न होने की धमकी दे रहे हैं उनके द्वारा बोला जा रहा है कि आप लोग कोई भी शिकायत करने लेकिन हमें कुछ भी नहीं होगा लगातार झूठे वादे के साथ-साथ टीम को पेमेंट देने को डेट पर डेट दिया जा रहा है मगर जिन गरीबों को डिजिटल प्वाइंट का 17000 एवं स्मार्ट हेल्प कार्ड के नाम से ₹299 लिया गया है वह लोग आत्महत्या करने एवं जीवन त्यागने को मजबूर हैं।
यह चारों अनंत अग्रवाल, संजय बंसल, सरिता मैडम एवं गीतांजलि मैडम को किसी भी प्रकार का कानूनी डर नहीं है जो कि कटनी जिले के सभी क्षेत्रों से लगभग 14 से 15 लाख के करीब पैसे वसूल कर चंपत हो चुके हैं, कटनी टीम को झूठी वादे एवं झूठ बोल बोल रहे हैं प्रतिदिन उनका जवाब डेट पर डेट बढ़ाकर बोला जा रहा है। कि हम अभी भी ऑफिस जाकर आप सबका पैसा चुका देंगे मगर ऑफिस में भी ताला लग चुका है, और ऑफिस का भी पैसा नहीं दिए हैं सूत्रों के मुताबिक यह लोग हर जगह यही तरह का फ्रॉड करते हैं इनका काम यही है कि सभी जिलों से फ्रॉड कर लाखों रुपए से ज्यादा इकट्ठा कर चंपत हो जाना और सभी उनके डॉक्यूमेंट फर्जी तरीके से तैयार करके लोगों को गुमराह कर उनको ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में फसा कर उनसे पैसा लूटा जा रहा है।
चेक भी फर्जी दिया गया है और लोगों को जो इनसे बात करते हैं तो उनको डराया धमकाया भी जा रहा है कि आप लोग कानूनी कार्यवाही करेंगे तो हम आप लोग को जान से मरवा देंगे इनकी गुंडागर्दी एवं बेईमानी सर आंखों पर है, लोग इसे काफी नाराज एवं परेशान है जो की कटनी टीम अपनी आत्मदाह करने के लिए मजबूर है और क्षेत्र की लोग इसे बहुत ही खफा एवं परेशान है जो की डिजिटल के नाम पर ₹17000 दे चुके हैं उनका पैसा भी नहीं लौटाया जा रहा है स्मार्ट हेल्प कार्ड के नाम पर ₹299 लेकर के फरार हो चुके हैं सूत्रों का कहना है कि सरिता स्वामी एवं गीतांजलि को जबलपुर का बताया जा रहा है एवं अनंत अग्रवाल, संजय बंसल को महाराष्ट्र का बताया जा रहा है जो किसी भी प्रकार से संपर्क में नहीं आ रहे हैं कुछ दिनों से इनका फोन भी नहीं लग रहा है टीम के द्वारा बहुत ही नाराजगी एवं गुस्सा जाहिर दिख रहा है आप सबको बता दें कि यह लोग कटनी क्षेत्र से काफी पैसे लेकर चंपत हो चुके हैं जो झूठे वादे भी दिखा कर लोगों को परेशान करके और लोग अपने हेल्प कार्ड के नाम पर पैसा दे चुके हैं और डिजिटल प्वाइंट के नाम पर 17000 रुपए प्रति व्यक्ति दे चुके हैं, लगभग कटनी जिले क्षेत्र में 8 से 9 लोग डिजिटल प्वाइंट के नाम पर प्रति डिजिटल 17000 रुपए दे चुके हैं, वह लोग आत्मदाह एवं जान से अपने आप को खेलने के लिए मजबूर है। कटनी क्षेत्र के तारक फाउंडेशन से परेशान लोगों का कहना है कि अगर इस तारक फाउंडेशन पैसे नहीं लौटा रही तो हम कलेक्ट्रेट एवं कानून का दरवाजा खटखटा आएंगे एवं अपने क्षेत्र के विधायक मंत्री एवं कोर्ट से न्याय का गुहार लगाएंगे। विकास श्रीवास्तव कटनी