सगरा पंचायत में भ्रष्टाचार की हो गई हद पार, बिना निर्माण के ही सरपंच सचिव ने ले लील लिया लाखों रुपए*
सगरा पंचायत में भ्रष्टाचार की हो गई हद पार, बिना निर्माण के ही सरपंच सचिव ने ले लील लिया लाखों रुपए*
*सगरा पंचायत में भ्रष्टाचार की हो गई हद पार, बिना निर्माण के ही सरपंच सचिव ने ले लील लिया लाखों रुपए*
रीवा जिले के ग्राम पंचायत सगरा के रायपुर कर्चुलियान जनपद अंतर्गत भ्रष्टाचार की हो गई हद पार ,बिना निर्माण के ही निकाल दिए गए लाखों रुपए
रीवा। रायपुर कर्चुलियान जनपद के ग्राम पंचायत सगरा में बृजेंद्र शरण पांडे के नहर की ओर और नहर से सूर्य शरण पांडे के घर की ओर दोनों ओर रोड बनाई गई है वह भी केवल कागजों में तब्दील है अगर मामले की जांच कराई जाए तो अपने आप दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा इस भ्रष्टाचार को लेकर जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है दोनों सड़क निर्माण में 13 लाख रुपए का पास हुआ है जिसमें एक लाख बिना निर्माण के ही निकाल दिए गए , लेकिन इसकी जानकारी न तो जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को है और न ही विभागीय अधिकारी को है आखिर कैसे निकाल लिए गए यह पैसे यह चर्चा का विषय बना हुआ है मामले की जांच कराई जाय तो सरपंच और सचिव के द्वारा खेला गया यह खेल का खुलासा होते देर नही लगेगी।