सामाजिक क्षेत्र में धरातल पर अतिसक्रियता से सेवा कार्य कर रहे पुनीत मिश्रा पेश कर रहे मानवता की अद्भुत प्रेरक मिशाल
पुनीत मिश्रा पेश कर रहे हैं मानवता की मिसाल
रीवा
मनगवा विधानसभा क्षेत्र के रामपुर के भारतीय जनता पार्टी के मंडल संयोजक पुनीत मिश्रा पेश कर रहे हैं मानवता की अद्भुत मिसाल वर्षों से कर रहे हैं गरीबों पिछड़ों शोषितों की मदद समाज के सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं और हर जरूरतमंद की की विचारधारा है सेवा समर्पण की विचारधारा है जल्द ही पुनीत मिश्रा जी एक अभियान प्रारंभ है करने वाले जो महीने में हर हफ्ते गरीबों पिछड़ों शोषितो को भोजन फल एवं स्वास्थ्य सेवाओं के जरीए सहायता प्रदान करेंगे आज के स्वार्थ परकता की चरम सीमा के दौर में निजी स्वार्थ को त्याग कर समाज के लिए सोचना सामाजिक मूल्यो की रक्षा करना गर्व बात वास्तविकता में यह धरती वीरों से खाली नहीं पुनीत मिश्रा जी उन्हें में से एक है जो समाज के लिए देश के लिए राष्ट्र के हित के लिए हर वह कार्य करते हैं जिसमें सभी का हित हो पुनीत मिश्रा जी बचपन से ही सामाजिक क्षेत्र में सक्रियता के साथ सेवाएं दे रहे हैं जो कि आज के समय में मानवता की एक अद्भुत मिसाल है हर युवाओं को उनकी कार्य शैली से संदेश लेना चाहिए कि हमें समाज में सेवा समर्पण की भावना को लेकर कैसे रहना है यह पुनीत मिश्रा जी की जनहितैषी कार्य प्रणाली से सीखने को मिलता है l