Uncategorized
*प्रशिक्षु पटवारी के बीच अल्पविराम*
जिला कटनी। राज्य आनंद संस्थान, आनंद विभाग की टीम द्वारा छिंदवाड़ा में पूरे प्रदेश के प्रशिक्षु पटवारी के लिए संचालित प्रशिक्षण में दो दिन 50-50 प्रतिभागियों के समूहों में अल्पविराम सत्र का आयोजन किया गया।*
विकास श्रीवास्तव कटनी
जिला कटनी। राज्य आनंद संस्थान, आनंद विभाग की टीम द्वारा छिंदवाड़ा में पूरे प्रदेश के प्रशिक्षु पटवारी के लिए संचालित प्रशिक्षण में दो दिन 50-50 प्रतिभागियों के समूहों में अल्पविराम सत्र का आयोजन किया गया।*
*अल्पविराम के सत्र के दौरान प्रशिक्षु पटवारी को बताया गया कि हम बिना तनाव के अपने कार्यों को कैसे आसान तरीके से कर सकते हैं। हम अपने कार्यों को किस तरह आनंदपूर्वक कर सकते हैं। इसके लिए छोटे-छोटे टूल्स के माध्यम से “अल्पविराम सत्र” को संचालित किया गया। सत्र संचालन के लिए राज्य आनंद संस्थान की छिंदवाड़ा टीम के सदस्यों के अतिरिक्त कटनी से अनिल कांबले, डीपीएल, आनंद विभाग, कटनी की सहभागिता रही।