मध्य प्रदेश

मंत्रिमंडल की गई घोषणा,अग्रवाल नवयुवक मंडल का हुआ विस्तार!*

मंत्रिमंडल की गई घोषणा,अग्रवाल नवयुवक मंडल का हुआ विस्तार!*

 

कार्य हेतु गठित की गई विभिन्न समितियां..

17 मई 2024, रीवा

विगत 13 मई 2024 को अग्रवाल नवयुवक मंडल का द्विवार्षिक चुनाव संपन्न हुआ,जिसमे श्री अजय अग्रवाल जी निर्विरोध निर्वाचित हुए।
मंडल के संविधान के अनुसार चुनाव से 7 दिवस के अंतराल में अपनी नवीन प्रबंध एवं कार्यसमिति का गठन करना होता है, इसी कड़ी में 16 मई को रात्रि 8.30 बजे स्थानीय अग्रवाल समाज भवन में मंडल के सदस्यों के साथ एक बैठक का आयोजन नवीन अध्यक्ष अजय अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया।
सर्वप्रथम कुलदेवी माता महालक्ष्मी जी एवं श्री श्री 1008 महाराजाधिराज श्री अग्रसेन स्वामी जी के चरणों में पूजन कर एवं पुष्प अर्पित कर पहली बैठक का विधिवत शुभारंभ किया गया।
इनके अतिरिक्त विभिन्न समिति का गठन किया गया जिसमे *स्वास्थ्य सेवा समिति* के अंतर्गत विजय अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, संतोष गुप्ता, संदीप अग्रवाल, अर्पित गोयल *पर्सनेलिटी डेवलपमेंट समिति* में निशांक अग्रवाल, प्रियेश कनौडिया *जनसंपर्क एवं प्रशासनिक सेवा समिति* में सागर अग्रवाल, गौरव गोयल, हर्षित अग्रवाल, संदीप अग्रवाल (मुरली) *प्रचार प्रसार समिति* में सुमित अग्रवाल (स्टूडियो), सुमित अग्रवाल (पूजन), विशाल अग्रवाल की नियुक्ति की गई।
अध्यक्ष महोदय ने बताया कि संस्था के हित एवं राय से सभी की नियुक्ति की गई जिसमे *उपाध्यक्ष* पद के लिए श्री अक्षय अग्रवाल, *मंत्री* श्री प्रणत कनौडिया, *कोषाध्यक्ष* मोहित अग्रवाल, *सहमंत्री* अमित अग्रवाल, *सूचना मंत्री* आयुष अग्रवाल एवं *कार्यसमिति सदस्य* के रूप में अतुल अग्रवाल, निशांक अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, रजनीश अग्रवाल,आकाश अग्रवाल,इंजीनियर शिवम अग्रवाल, कुशांक अग्रवाल,आशुतोष अग्रवाल की नियुक्ति की गई!
इन विभिन्न प्रकार की समिति के गठन से अलग अलग कार्य जो कि समाज हित के लिए सर्वोपरि होगे किए जाएंगे, प्रत्येक माह के एक दिवस में समाज के बच्चो के लिए संस्कृत क्विज, स्वास्थ्य, योग, गौशाला भ्रमण, मोटिवेशन, व्रक्षारोपण जैसे कई सारे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
बच्चो में मानसिक विकास को बढ़ाने के लिए समय समय पर समर कैंप का भी आयोजन किया जाएगा जिसमे प्रशिक्षक के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा आगामी 01 जून को अग्रवाल नवयुवक मंडल के द्वारा स्थानीय अग्रवाल समाज भवन स्थित कुलदेवी माता महालक्ष्मी जी कांच मंदिर में भव्य महाआरती पूजन एवं प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया जायेगा।
उक्त बैठक में नीरज अग्रवाल, उमंग अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, अनिकेत अग्रवाल, अनमोल अग्रवाल इत्यादि बंधु उपस्थित रहे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!