कलेक्टर के प्रतिबंधित बोर के बाद भी बोर कराया गया
*कलेक्टर के प्रतिबंधित बोर के बाद भी रीवा जिला के जवा जनपद अंतर्गत लोहागढ़ ग्राम पंचायत एरिया में रामदयाल आदिवासी शारदा आदिवासी पुरुषोत्तम चर्मकार श्यामलाल चर्मकार भारत लाल चर्मकार लालता प्रसाद चर्मकार लोहागढ़ प्लांट आदिवासी मोहल्ले में दो-तीन रोज से लगातार प्रतिबंध के बाद भी चंदन बोरवेल एवं यूपी के बोर मशीन जिसका काम अशोक सिंह द्वारा एरिया में पुलिस विभाग के अधिकारियों से सेटिंग करके प्रतिबंध के बाद भी कराया गया मशीन से बोर विशेष पत्र सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 10 से 15 हजार हजार रुपए पुलिस विभाग के नजदीकी थाने में देकर बोर करने का कार्य जारी जब कोई समाजसेवी एवं स्थाई लोग अक्सर पुलिस विभाग से शिकायत करते हैं इस संदर्भ में कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती है इस संबंध में मीडिया टीम पहुंची मौके पर लोगों से की बातचीत जो की चौकाने वाला नाम सामने आया है जो की काफी दिनों से पुलिस विभाग की एक ही थाने में जमे हुए आरक्षक द्वारा प्रतिबंध के बाद भी बोर करने का बोर मशीन मालिकों से टेंडर ले लेते हैं और जबरन बोर करने की छूट देते हैं स्थाई लोगों ने इस संबंध में जिला कलेक्टर का ध्यान आकर्षित कराकर लोहागढ़ ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव के ऊपर उचित कार्यवाही की मांग की है साथ ही जो उच्च पद में बैठे हुए अधिकारी कर्मचारी चाहे किसी भी विभाग के हो अगर ऐसा कार्य करने की छूट देते हैं तो उनके ऊपर भी अपराधिक के मुकदमा दर्ज करके आम जनता के साथ न्याय करना उचित होगा ऐसी मांग क्षेत्रीय लोगों द्वारा की जाती है*
*कलेक्टर के प्रतिबंधित बोर के बाद भी रीवा जिला के जवा जनपद अंतर्गत लोहागढ़ ग्राम पंचायत एरिया में रामदयाल आदिवासी शारदा आदिवासी पुरुषोत्तम चर्मकार श्यामलाल चर्मकार भारत लाल चर्मकार लालता प्रसाद चर्मकार लोहागढ़ प्लांट आदिवासी मोहल्ले में दो-तीन रोज से लगातार प्रतिबंध के बाद भी चंदन बोरवेल एवं यूपी के बोर मशीन जिसका काम अशोक सिंह द्वारा एरिया में पुलिस विभाग के अधिकारियों से सेटिंग करके प्रतिबंध के बाद भी कराया गया मशीन से बोर विशेष पत्र सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 10 से 15 हजार हजार रुपए पुलिस विभाग के नजदीकी थाने में देकर बोर करने का कार्य जारी जब कोई समाजसेवी एवं स्थाई लोग अक्सर पुलिस विभाग से शिकायत करते हैं इस संदर्भ में कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती है इस संबंध में मीडिया टीम पहुंची मौके पर लोगों से की बातचीत जो की चौकाने वाला नाम सामने आया है जो की काफी दिनों से पुलिस विभाग की एक ही थाने में जमे हुए आरक्षक द्वारा प्रतिबंध के बाद भी बोर करने का बोर मशीन मालिकों से टेंडर ले लेते हैं और जबरन बोर करने की छूट देते हैं स्थाई लोगों ने इस संबंध में जिला कलेक्टर का ध्यान आकर्षित कराकर लोहागढ़ ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव के ऊपर उचित कार्यवाही की मांग की है साथ ही जो उच्च पद में बैठे हुए अधिकारी कर्मचारी चाहे किसी भी विभाग के हो अगर ऐसा कार्य करने की छूट देते हैं तो उनके ऊपर भी अपराधिक के मुकदमा दर्ज करके आम जनता के साथ न्याय करना उचित होगा ऐसी मांग क्षेत्रीय लोगों द्वारा की