Uncategorized

जल जीवन मिशन अंतर्गत जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ मे समीक्षा बैठक का आयोजन

जलजीवन मिशन अंतर्गत जनपद पंचायत विजयराघगढ़ में समीक्षा बैठक का आयोजन मंगलवार 21 मई को किया गया

कटनी – जलजीवन मिशन अंतर्गत जनपद पंचायत विजयराघगढ़ में समीक्षा बैठक का आयोजन मंगलवार 21 मई को किया गया । बैठक में विभागीय जलजीवन मिशन योजनाओं की योजनवार समीक्षा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ द्वारा की गई। इस दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री ,सहायक यंत्री विजयराघवगढ़, जिला समन्वयक, विकासखण्ड समन्वयक ,जल निगम के अधिकारी एवं विजयराघवगढ विकासखण्ड के सचिव उपस्थित रहें ।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा विकासखण्ड के सभी ग्रामों में पेयजल व्यवस्था की समीक्षा के दौरान जिस गांव में पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से उपलब्ध नहीं है वहॉ पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्दैश विभाग को दिये गये है। जो योजनाएं पूर्ण हो चुकी है या उनमें कमी है तो उस कमी को पूर्ण कराकर समय-सीमा में ग्राम पंचायत को हस्तांतरण करने के निर्देश दिये गये है एवं जो योजनाएं प्रगतिरत है उनके कार्य में गति बढ़ाते हुए समय-सीमा में कार्य को पूर्ण कराकर पेयजल आपूर्ति को सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जल निगम के अधिकारियों को निरीक्षण दल तैयार करने के निर्देश दिये गये जो इंदवार परियोजना के अंतर्गत आने वाले सभी गा्रमों में वर्तमान पेयजल की स्थिति का जायजा कर निरीक्षण प्रतिवेदन विभाग को उपलब्ध करायेंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, विजयराघगढ़ द्वारा जल निगम के इंदवार परियोजना में कार्य कर रहे संविदाकार इंडियन होम पाईप के किये गए कार्यों अप्रसन्नता व्यक्त की गई ।
विकास श्रीवास्तव कटनी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!