ग्राम पंचायत रामपुर में खुलेआम हो रही अवैध शराब की बिक्री
ग्राम पंचायत रामपुर में खुलेआम हो रही अवैध शराब की बिक्री
मनगवां। मनगवां थाना अंतर्गत रामपुर पंचायत के धवैया मोड में खुलेआम अवैध शराब की बिक्री हो रही है जिससे आम जन और संभ्रांत लोगों के लिए शराबी परेशानी का कारण बने हुए हैं बता दें कि रामपुर के धवैया मोड से लगभग दर्जन भर गांवों का आवागमन होता है। जिसमें महिलाएं छात्र छात्राएं और बच्चे भी होते हैं यही मार्ग होने का कारण यहां से गुजरना लोगों की मज़बूरी है *जिन्हें शराबियों का तांडव झेलना पड़ता है* ।
*उल्लेखनीय है कि यह अबैध शराब की बिक्री वर्षों से हो रही है लेकिन मनगवां पुलिस जानकर अनजान बनी हुई है यह कहना प्रभावितों का है इतना ही नही शराब का अबैध कारोबारी कई बार इसी मामले में जेल भी जा चुका है इसके बाद भी इस अबैध शराब की बिक्री करना बंद नही कर रहा है उल्टा लोगों को धौश दिखाता है कि मेरा कोई कुछ नही कर सकता । *आखिर इसे वर्दी का खौफ क्यों नहीं है यह तो मनगवां पुलिस ही बता सकती है? अगर इस अबैध शराब कारोबार का बंद नही कराया गया तो आम लोगों का पुलिस से विश्वास उठ सकता है? *और जनता उच्च अधिकारियों से न्याय के लिए आन्दोलनात्मक कार्यवाही के लिए मजबूर हो जायेगी*।